कैथल, 06 जुलाई, मुख्य नशा तस्करों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट पुलिस के एएसआई गुरदान सिंह की टीम द्वारा प्रतिबंधित 15 नशा इंजेक्शन सप्लाई करने के मामले में आरोपी जिला जींद के धनौरी गांव के रहने वाले गुरनाम सिंह गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि 29 जून 2023 को स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट के एएसआई प्रवीन कुमार की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए करनाल रोड कैथल स्थित शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स वीयर दुकान की आड में प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन सहित अलेवा जिला जींद निवासी प्रदीप कुमार को काबू किया था तथा आरोपी के कब्जे से Pentazocine इंजेक्शन नामक 15 इंजेक्शन बरामद हुए थे। जिस बारे थाना सिविल लाइन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उस समय आरोपी प्रदीप का माननीय न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। रिमांड अवधि दौरान खुलासा हुआ था कि उपरोक्त प्रतिबंधित इंजेक्शन धनौरी गांव के गुरनाम द्वारा उपलब्ध करवाए गए थे। जो पुलिस द्वारा आरोपी की पुख्ता पहचान कर ली गई थी। पूछताछ दौरान आरोपी गुरनाम ने आरोपी प्रदीप को प्रतिबंधित इंजेक्शन उपलब्ध करवाना कबूल किया। आरोपी के कब्जे से 200 रुपए ड्रग मनी बरामद की गई। आरोपी गुरनाम वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply