14 हजार हो जाएगी चौकीदारों की सैलरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि संस्कृत अध्यापकों की 714 और कुल 7731 पोस्ट की एडवर्टाइजमेंट हु़ई है। एजुसेट के कर्मचारियों को HKRN में लाकर कम से कम 14000 रुपए दिए जाएंगे। जितनी ग्रुप C ( सभी विभागों) की नौकरी पिछले साल दी गई उसका 3 फीसदी खेल कोटे के खिलाड़ियों को 4 विभागों में नौकरी देंगे। नीति आयोग की SPI रैंकिंग में 100 पैरामीटर होते हैं, जिसमें कंपोजिट रैंकिंग में 19 बड़े प्रदेशों में 6 नंबर पर है। जिलें वार रैंकिंग में टीयर 2,3 में 20 जिले, केवल 1-1 जिला टीयर 4 और 5 में है।
Leave a Reply