कैथल (रमन सैनी) साइबर अपराधों से बचाव बारे आमजन को जागरूक करने के अतिरिक्त जिला पुलिस द्वारा एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार साइबर अपराधियों पर शिकंजा भी कसा जा रहा है। एसे ही गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर 14.55 लाख रुपये ठगी मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा एक आरोपी को काबू कर लिया गया।
फोटो : साइबर ठगी का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
अमरगढ़ गामड़ी निवासी निशांत की शिकायत अनुसार उसकी एमएस जेएमसी ट्रेडर्स नाम से देवीगढ़ रोड में मोबाइल की दुकान है। वह ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए गिफ्ट वाउचर का प्रयोग करता है। इस पर ऑनलाइन मोबाइल खरीदने पर छूट प्राप्त होती है। उसने 18 जनवरी 2024 को ऑनलाइन इंडिया मार्ट व लिंकडेन पर गिफ्ट वाउचर बेचने वाले की खोज की थी। इसके उसे लिंकडेन पर सिकंदर नाम के व्यक्ति की एक प्रोफाइल मिली। उसमें सिकंदर का वेबसाइट पता चली। फिर उसने वाट्सएप पर चैट की तो उसने मुझे अपना नाम सिकंदर बतलाया व अपनी फर्म का नाम रिवार्ड फ्यूचर बतलाया। उसके बाद सिकंदर ने उससे उसकी फर्म के कागजात व केवाईसी मेल के माध्यम से मांगी। उसने अपनी ई-मेल आई डी से सिकंदर की ओर से दी गई मेल आईडी पर भेज दिए। उसके बाद गिफ्ट वाउचर खरीदने की बात पक्की हो गई और सिकंदर ने उसे कैंसिल चेक की एक फोटो प्रति भेज दी और कहा कि आप चेक में दिए खाते में रुपये जमा करवा दो। वह चार लाख 85 हजार रुपये के बदले पांच लाख रुपये के गिफ्ट वाउचर देगा। इस प्रकार से उसके साथ 22 जनवरी 2024 से लेकर 17 मार्च 2024 तक ऑनलाइन गिफ्ट वाउचर देने के नाम पर 14 लाख 55 हजार रुपये की ठगी हुई। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच थाना साइबर क्राइम प्रभारी पीएसआई शुभ्रांशु की अगुवाई में एसआई रविंद्र सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव चुर जिला मेरठ यूपी निवासी सिकंदर तलियान को काबू कर लिया गया। व्यापक पूछताछ सहित बरामद के लिए आरोपी का न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply