कैथल (रमन सैनी) राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर के 13 विद्यार्थियों के मनाली पांच दिवसीय एडवेंचर कैंप में भाग लें कर आने पर डीडीओ हरपाल सिंह,इंचार्ज रेखा रानी व एसएमसी प्रधान सीतो देवी ने सभी बच्चो को प्रमाण पत्र देने के साथ मेडल पहना कर सम्मानित किया। गौरतलब है कि शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों को साहसिक खेल, प्राकृतिक सौंदर्य,संस्कृति गतिविधियों से रूबरू करवाने और टीम वर्क के महत्व को समझने के लिए एडवेंचर कैंप का आयोजन किया था।
इस पांच दिवसीय कैंप के दौरान विद्यार्थियों न केवल शारीरिक रूप से कठिन गतिविधियों का सामना किया बल्कि मानसिक रूप से भी इस अनुभव ने उन्हें आत्मनिर्भरता, साहस और धैर्य का पाठ पढ़ाया। कैंप में शारीरिक खेलों के तहत बच्चों को कैम्पस के चारों ओर एडवेंचर ट्रैक पर चलने के साथ ही बच्चो को ट्रैकिंग के दौरान को पहाड़ी रास्तों पर चलने का अनुभव मिला। बच्चों ने मनाली में वॉटरफॉल का आनंद भी लिया। कैंप के दौरान प्रत्येक शाम मनोरंजक सत्र आयोजित किया जाता था। जिसमें विद्यार्थियों ने स्थानीय संस्कृति के बारे में जानकारी प्राप्त की और पहाड़ी गीतों का आनंद लिया।
विद्यालय की छात्रा लक्ष्मी ने नृत्य कला के जरिए अपने टैलेंट को उजागर किया जिसमें लक्ष्मी ने कैंप में विजेता के रूप में दूसरा स्थान प्राप्त किया। बच्चों ने स्थानीय हस्तशिल्प और कला के बारे में जानकारी प्राप्त की।जिससे उन्हें मनाली की सांस्कृतिक धरोहर से परिचित होने का अवसर मिला। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चो ने कला का प्रदर्शन किया। बच्चों ने रॉक क्लाइंबिंग और झूमर रिंग एक्टिविटी का आनंद भी उठाया। विद्यालय की छात्रा मनजीत ने बताया कि उनको आर्चर, घन शूटिंग, और जिप लाइनिंग गतिविधियां करवाई गई। रिवर राफ्टिंग के दौरान विद्यार्थियों ने बहते पानी में अपने साहस का परिचय दिया। यह गतिविधि न केवल रोमांचक थी, बल्कि बच्चों ने टीम वर्क का महत्व भी महसूस किया। बच्चों ने हिडिंबा मंदिर के दर्शन करने के साथ वहां की संस्कृति के बारे में जाना। विद्यालय की छात्रा जागृति ने बताया कि मनाली के लोग काफी मेहनती हैं और पर्यावरण प्रेमी है। इस मौके पर स्टाफ सदस्यों में श्रीमती रेखा रानी,रजवंत कौर,रूपाली शर्मा,संतोष देवी,एसएमसी सदस्य सुमन,सुरेंद्र कुमार व कुलदीप कुमार मौजूद थे।
Leave a Reply