अचानक बिगड़ी 120 लोगों की तबीयत, सभी अस्पताल में भर्ती…

April 1, 2025 5179 0 0


कैथल (रमन सैनी) नवरात्रे शुरु हो गए है। नवरात्रों पर व्रत में लोग सामक के चावल और कुट्टू के आटे से बनी रोटियां खाते है। वहीं कुट्टू के आटे से बनी रोटियां व पूरी खाने पर अंबाला और यमुनानगर जिले में 120 लोगों की तबीयत खराब हो गई। इन लोगों को अस्पताल पहुंचना पड़ा। अंबाला में 27 और यमुनानगर में 93 लोग बीमार हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बीमार हुए लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त लगे हुए है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने करियाना दुकानों व जिस चक्की से आटा सप्लाई हुआ, वहां से पांच सैंपल लिए गए हैं। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आटे में मिलावट की गई थी या नहीं। बीमार हुए सभी लोगों ने अलग-अलग दुकानों से आटा खरीदा था। जब लोगों के बीमार पड़ने की सूचना फैली तो यह दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। सोमवार को भी करियाना की दुकानें बंद रही। अभी तक यही सामने आया कि पुराना आटा मिक्स किया गया है।


Tags: 120 people's health suddenly deteriorated, all admitted to hospital... Categories: ambala, Yamunanagar, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!