रमन सैनी, रिपोर्ट
कैथल, 18 मार्च । न्यूजीलैंड भेजने के सब्जबाग दिखाकर लाखों रुपए ठगी करने के मामले में एसपी राजेश कालिया के आदेशानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए इकनॉमिक सैल के एएसआई रणधीर सिंह व एएसआई मनोज कुमार की टीम द्वारा आरोपी जिला संगरूर पंजाब के मंडी अहमदगढ़ निवासी गुरिंद्र सिंह उर्फ गुरी को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया।
बलबेहड़ा गांव निवासी विक्रम सिंह की शिकायत अनुसार वह विदेश जाकर काम करना चाहता था। इसके लिए उसने चंडीगढ़ में आरोपी गुरविंद्र सिंह, परविंद्र सिंह, जसकिरत कौर व गगनदीप कौर से बातचीत की। आरोपियों ने उसे न्यूजीलैंड में वर्क वीजा पर 45 दिन में काम दिलवाने का आश्वासन दिया। उनकी 12 लाख 50 हजार रुपये में बात तय हुई। मई 2023 से लेकर सितंबर 2023 तक आरोपियों ने उससे रुपये ले लिए।
उन्होंने उसे एक कंपनी का जॉइनिंग लेटर दिखाया और उसे विदेश भेजने का वादा किया। विक्रम सिंह ने कहा कि अभी तक उन्होंने उसे न तो विदेश भेजा और न ही उसके रुपये वापस कर रहे हैं। रुपये मांगने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हैं। जिस बारे थाना चीका में मामला दर्ज किया गया।
आरोपी गुरिंदर सिंह किसी अन्य मामले में चंडीगढ़ जेल में बंद था। जिसकी उक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। आरोपी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 4 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply