नशे से आजादी मुहिम के तहत हरियाणा पुलिस ने समाज को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से “नशा मुक्त भारत पखवाडा” अभियान चलाया है। यह अभियान 12 जून से 26 जून तक चलेगा। जिस पखवाड़े के दौरान पुलिस नशा तस्करों पर कडे वार करने के साथ साथ आमजन को नशा न करने के प्रति प्रेरित करेगी। एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि वर्तमान एवं भविष्य की पीढ़ियों को नशा मुक्त समाज प्रदान करने के क्रम में हरियाणा पुलिस निरंतर प्रयासरत है। इस अभियान के तहत पुलिस नशे के खिलाफ सेमिनार,रैली आदि कार्यक्रमों के साथ युवा वर्ग को नशे के दुष्परिणामों से अवगत करवाएगी। एसपी ने आह्वान किया कि सामाजिक संस्थाएं, ग्राम पंचायतें, युवा क्लब व गांव में गठित कमेटियां नशे से आजादी अभियान में जिला पुलिस का पूरा सहयोग करें। ताकि युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रखा जा सके। यदि आपके आसपास कोई भी व्यक्ति नशीले पदार्थों की खरीद फरोख्त करता है। तो आम नागरिक इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे ताकि समय रहते नशा तस्कर के मंसूबों पर पानी फेरा जा सके। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा और नाहि पुलिस द्वारा किसी प्रकार से परेशान किया जाएगा। एसपी ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा तभी हम इस अभिशाप को जड से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है। अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे। लोगों में नशा के खिलाफ जागरूकता पैदा करने तथा इस अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है।
Leave a Reply