12वीं कक्षा की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित, देखें इस वेबसाइट पर

August 12, 2023 92 0 0


कैथल ( रमन ), हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई 2023 में आयोजित करवाई गई हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट, अतिरिक्त विषय, आंशिक अंक सुधार की एक विषय की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया है। परीक्षा का परिणाम 47.38 फीसदी रहा है। यह परिणाम हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www dot bseh.Org. in पर शुक्रवार से देखा जा सकता है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा.वीपी यादव ने बताया कि 12वीं कक्षा की एक दिवसीय परीक्षा में 35 हजार 980 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिसमें 20 हजार 535 छात्र तथा 15 हजार 445 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि यह परीक्षा प्रदेशभर में 128 केन्द्रों पर 26 जुलाई को संचालित करवाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में प्रविष्ट हुए 35 हजार 980 परीक्षार्थियों में से 17 हजार 49 उत्तीर्ण हुए उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 20 हजार 535 छात्रों में से 9 हजार 467 छात्र पास हुए तथा 9 हजार 511 छात्रों की कंपार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 46.10 रही। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 15 हजार 445 प्रविष्ट छात्राओं मे से 7 हजार 582 पास हुई व 7 हजार 328 छात्राओं की कंपार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 49.09 रही। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तर पुस्तिका की पुर्नजांच  या पुनर्मूल्यांकन निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नूंह हिंसा के कारण प्रदेश के कुछ जिलों में धारा-144 लगाई गई थी और परिस्थितियां सामान्य ना होने के कारण प्रदेशभर में 10वीं कक्षा व डीएलएड परीक्षाएं 9 अगस्त तक स्थगित कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब परिस्थितियां सामान्य होने के चलते 10वीं कक्षा की स्थगित हुई परीक्षाएं 16 अगस्त से 18 अगस्त तक तथा डीएलएड प्रथम व द्वितीय वर्ष की स्थगित हुई परीक्षाएं 22 अगस्त से 31 अगस्त तक संचालित होनी है।


Tags: haryana 12th result, haryana education system, hbse board Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!