केथल (रमन), नशा तस्करों की जड मूल तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल द्वारा दिए गये आदेश पर खरा उतरते हुए 118 ग्राम अफीम स्पलाई करने के मामले में थाना चीका पुलिस द्वारा सप्लायर को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 अगस्त को एंटी नारकोटिक सैल के एसआई बलराज सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सूचना के आधार पर पुरानी सब्जी मंडी चीका स्थित करियाणा दुकान के पास दबिश देकर आरोपी शक्ति नगर चीका निवासी संभालु राम को काबु किया गया था। जिसके कब्जे से 118 ग्राम अफीम बरामद हुई थी थाना चीका में दर्ज मामले की आगामी जांच थाना चीका पुलिस के एएसआई ईशम सिंह द्वारा करते हुए आरोपी संभालु राम का न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। पुछताछ दौरान आरोपी संभालु राम ने कबूल किया था कि उसको यह अफीम गांव अंजानी थाना सिरोली जिला बरेली युपी निवासी अरविंद द्वारा उपलब्ध करवाई गई थी। एएसआई ईशम सिंह की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए आरोपी अरविंद उपरोक्त को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अरविंद के कब्जे से 1000 रुपये ड्रगमनी बरामद की गई है। दोनो आरोपी वीरवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से दोनो आरोपियों को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply