कैथल, 07 सितंबर (अजय धानियां) पुलिस द्वारा एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशों की अनुपालना करते हुए युवा वर्ग को नशे की चपेट से बचाने के लिए इस प्रकार के धंधे में लिप्त अपराधियों पर निरंतर रूप से लगाम कसी जा रही है। जिसके अंतर्गत एंटी नारकोटिक सैल द्वारा चीका से नशीली टेबलेट का धंधा करने वाले 1 आरोपी को काबू कर लिया गया। जांच दौरान आरोपी के कब्जे से 1100 प्रतिबंधित नशीली गोलियां बरामद की गई। एंटी नारकोटिक सैल के एएसआई कमलजीत सिंह की टीम सांयकालीन गश्त दौरान शहीद उधम सिंह पार्क चीका के पास मौजूद थी। जहां पर सहयोगी सुत्रों से पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि खरौदी रोड़ चीका पर संजीवनी मैडिकेयर स्टोर नाम से केमिस्ट की दुकान करने वाला चीका निवासी संजीव शर्मा प्रतिबंधित नशीली दवाइयां बेचने का धंधा करता है। जो आज भी वह अपनी केमिस्ट दुकान से नशीली दवाइयां सप्लाई करने के लिए जाने वाला है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपी को नशीली दवाइयों सहित काबू किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस द्वारा रेडिंग पार्टी का गठन करके मुस्तैदी व तत्परता का परिचय देकर त्वरित कार्रवाई दौरान उक्त दुकान पर नियमानुसार दबिश देकर आरोपी संजीव शर्मा उपरोक्त को एक पॉलीथिन सहित दुकान के बाहर से काबू कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंचे कैथल के नायब तहसीलदार सुनील कुमार के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार कार्रवाई अंतर्गत तलाशी ली गई, तो आरोपी के कब्जे में पॉलीथिन से ट्रामाडोल के 10 गोलियो के 45 पत्तो से 450 गोली तथा अल्प्राजोलम के 10 गोलियो के 65 पत्तो से 650 गोली सहित कुल 1100 गोलिया बरामद हुई। पूछताछ दौरान आरोपी टैबलेट रखने के संबंध में कोई दस्तावेज पुलिस को नहीं दिखा सका। पुलिस द्वारा ड्रग कंट्रोल ऑफिसर से संबध स्थापित करके जांच की गई तो ये टैब्लेट प्रतिबंधित बताई गई। जिस बारे आरोपी के खिलाफ थाना चीका में मामला दर्ज करके थाना से मौके पर पहुंचे एसआई शमशेर सिंह द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी वीरवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply