कैथल 17 जुलाई () एसपी अभिषेक जोरवाल के आदेशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जिला पुलिस कर रही है। रविवार को एंटी नारकोटिक्स सेल द्वारा एक आरोपी को काबू करके उसके कब्जे से 1 किलो 145 ग्राम गांजा फुलपत्ति बरामद करके नशा तस्करी में प्रयुक्त गाडी को जब्त कर लिया गया एंटी नारकोटिक्स सेल के एसआई बलराज सिंह की टीम रविवार को सांयकालीन पेट्रोलिंग दौरान जाखौली गांव में सरकारी स्कूल के पास मौजूद थी। जहां पर पुलिस पार्टी को खुफिया सुत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि जाखौली निवासी संदीप अपनी गाड़ी में घुम फिर कर मादक पदार्थ बेचने का काम करता है और अगर तुरंत उसके मकान के पास रेड की जाए तो संदीप को गांजा फुलपत्ति सहित काबू किया जा सकता है। जो सूचना विश्वसनीय होने के कारण पुलिस पार्टी द्वारा तत्परता से कार्रवाई करके जाखौली गांव की एक गली में मुड़ रही टोयोटा इटोस गाड़ी को काबू करके संदिग्ध संदीप को काबू कर लिया गया। पुलिस सूचना उपरांत मौके पर पहुंचे राजपत्रित अधिकारी आशीष पौड नायब तहसीलदार कैथल के समक्ष जब टोयोटा इटोस गाड़ी की तलाशी ली तो गाडी की ड्राईवर वाली सीट की साइड के आगे रखे एक पॉलिथीन से 1 किलो 145 ग्राम गांजा फुलपत्ति बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना तितरम में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके थाना तितरम से मौके पर पहुंचे एएसआई सुभाष द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करके नशा तस्करी में प्रयुक्त गाडी को जब्त कर लिया गया। आरोपी संदीप सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है।
Leave a Reply