कैथल जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। एसपी मकसुद अहमद द्वारा किसी तरह के हुड़दंग पर अंकुश लगाने के लिए व्यापक प्रबंध किये हुए थे। होली के पावन पर्व पर आमजन की सुरक्षा व अमन चैन बरकरार रखने के लिए पुलिस सड़कों पर रही। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों द्वारा अपनी डयूटी का बखूबी निर्वहन करते हुए आमजन के साथ साथ होली का त्यौहार मनाया वहीं दूसरी तरफ फाग की आड में हुड़दंग मचाने वाले शरारती तत्वों पर भी पुलिस द्वारा पैनी नजर रही। प्रवक्ता ने बताया कि एसपी द्वारा सुरक्षा इंतजाम को लेकर तैयार की गई बेहतरीन प्लानिंग के तहत जिला कैथल के सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने अधिकार क्षेत्र में कड़ा सुरक्षा पहरा बनाए रखा। प्रवक्ता ने बताया कि जगह जगह तैनात पुलिस बल को देख कर शरारती तत्वों में हडकंप मचा रहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला में अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती रही। इसके अलावा किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा रिजर्व पुलिस बल भी रखा गया था। प्रवक्ता ने बताया कि बाइकरों के हुड़दंग को ध्यान में रखते हुए पहले ही पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता तैयार कर ली गई थी। बुधवार 8 मार्च को फाग के दिन सीसीटीवी के माध्यम से ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वाले 12 वाहनों के चालान भी किए गए तथा एक बाइक को पुलिस द्वारा इम्पाउंड किया गया।
Leave a Reply