कैथल (रमन सैनी), संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार शिकंजा कसते हुए हैयर सेलून पर तोड़फोड़ करके नकदी छीनने के मामले की जांच थाना सिविल लाईन पुलिस के एएसआई सुरेंद्र पाल की टीम द्वारा करते हुए आरोपी पंकज निवासी नरड को काबू करके गिरफ्तार कर लिया गया। बाता निवासी विक्रम की शिकायत अनुसार पुराना बस स्टैंड कैथल अमरगढ़ गामड़ी वाली गली में उसपी फैशन जोन के नाम से हेयर सैलून की दुकान है। 10 सितंबर को तीन नकाबपोश युवको ने उसकी दुकान में तोड़फोड़ करते हुए दुकान से करीब 8-10 हजार नकदी चुरा ली तथा जाते जाते उसके गले से सोने की चैन तोड़कर फरार हो गए। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। एएसआई सुरेंद्र पाल की टीम द्वारा मामले में आरोपी अरुण व साहिल दोनो निवासी गांव नरड़ को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। आरोपियों के कब्जे से 1000 रुपये नकदी, वारदात में प्रयुक्त बाइक, गंडासी व फोन बरामद कर लिया गया। सभी आरोपी वीरवार को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से आरोपी अरुण व साहिल को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, जबकि आरोपी पंकज का 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
Leave a Reply