हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत की माता का निधन

September 13, 2023 175 0 1


कैथल : हरियाणा हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत की माता व भाजपा के वरिष्ठï नेता अमरनाथ भगत की पत्नी कृष्ण कांता (91 वर्ष) का बुधवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 14 सितम्बर को सुबह 10 बजे कल्याण भूमि प्रताप गेट कैथल में किया जाएगा।
श्रीमति कृष्ण कांता पिछले करीब 6 माह से बीमार थी और छोटे बेटे स्व. दीपक भगत के निवास पर रहती थी। परिवार के सदस्य उनकी घर पर ही सेवा कर रहे थे। पुत्र कैलाश भगत ने बताया कि हमने माता कृष्ण कांता का ईलाज दिल्ली, जालंधर व चंडीगढ़ के कई अस्पतालों में करवाया था, लेकिन उम्र ज्यादा होने की वजह से चिकित्सकों ने जवाब दे दिया था।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि कृष्ण कांता पिछले 6 माह से बैड पर ही थी और चलने-फिरने में असमर्थ थी। परिवार केसदस्य घर पर ही कृष्ण कांता की सेवा कर रहे थे। संस्कार के बाद परिवार के सदस्य ढांड रोड मॉडल टाउन कैथल स्थित निवास पर ही मिलेंगे। श्रीमती कृष्ण कांता के निधन पर समाज सेवी, धार्मिक व राजनीति लोगों ने शोक व्यक्त किया है।


Categories: कैथल, देश / विदेश, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!
खबरें व विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें
09:23