सीवन के ज्वैलर्स द्वारा जालंधर की रहने वाली 24 साल की लडक़ी के साथ रेप किए जाने का मामला आए दिन हाई प्रोफाइल बनता जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में आरोपी एक अच्छे परिवार से और साधन-संपन्न है। इसलिए इस मामले को निपटाने के लिए मौजिज लोग भी 2 बार थाने में पहुंचकर समझौते का प्रयास कर चुके हैं। https://youtu.be/ijMZpqbiwbs पहली बार सीवन थाने में और उसके बाद कैथल में समझौते का प्रयास किया गया, लेकिन बात सीरे नहीं चढ़ पाई। कैथल महिला थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर आरोपी ज्वैलर्स साहिल वर्मा व उसके दोस्त संजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बताते चलें की जालंधर निवासी एक युवती ने सीवन निवासी एक ज्वैलर्स पर
शादी का झांसा देकर होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। हालांकि आरोपों में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन इन दिनों यह मामला पूरा गर्माया हुआ है। पीडि़ता जालंधर की रहने वाली है और वह अपनी बहन से मिलने के लिए बहन की ससुराल सीवन में आई थी।
पीडि़ता ने बताया कि वह अपनी बहन के साथ अंगूठी देखने के लिए सीवन में ही एक सुनार की दुकान पर गई थी…
वहां उसकी दुकानदार साहिल वर्मा से मुलाकात हुई। साहिल ने उसे वहां अपना नंबर देकर उससे कहा कि वह उसके पास फोन करे। इसके बाद वह अपने घर जालंधर चली गई थी। वहां जाकर वे दोनों आपस में बात करने लगे।
अब 1 मार्च को वह फिर अपनी बहन के घर सीवन आई थी, 2 मार्च को साहिल उसे कैथल एक होटल में ले गया, जहां साहिल ने उसे गलत काम करने को कहा तो
पहली बार उसने इंकार कर दियाण्ण्ण्इसके 2 दिन बाद वह फिर से उसे कैथल लाया और एक होटल में खाना खाने के बहाने ले गयाण्ण्वहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता का कहना है कि आरोपी साहिल ने अपने दोस्त संजय की आईडी पर कमरा बुक करवाया था। इस मामले की जांच अधिकारी सुदेश रानी का क्या कहना है ये भी सुनें…https://youtu.be/ijMZpqbiwbs
Leave a Reply