हलवाई को रुपये देने के बहाने बुलाकर अगवा करने तथा पैसे छीनने के मामले की जांच थाना सिविल लाइन पुलिस के एसआई कुलविंद्र सिंह द्वारा करते हुए आरोपी डोगरा गेट कैथल निवासी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अमरगढ़ गामड़ी निवासी राजेंद्र की शिकायत अनुसार उसकी सीवन गेट कैथल में हलवाई की दुकान है। उसे सीवन गेट महादेव कॉलोनी निवासी हिमांशु से 50 हजार रुपये लेने हैं। एक जून को शाम हिमांशु ने उसके पास फोन किया कि सेक्टर-20 की मार्केट में आकर रुपये ले जाए। जब वह सेक्टर में पहुंचा तो हिमांशु कार में बैठा था और उसे भी कार के अंदर बुला लिया। बाद में अंदर बैठे अनिल, शैंकी व अन्य के साथ मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोपी उसे मारते-पीटते अंबाला रोड ड्रेन पर ले गए और कहा कि उसे मारकर ड्रेन में फेंक देंगे। सभी आरोपी शराब के नशे में थे। उसे करीब आधा घंटा लगातार पीटा। आरोपियों ने साजिश के तहत उसे राशि देने का झूठा बहाना बनाकर बुलाया और फिर मारपीट की। आरोपियों ने उसकी मोटरसाइकिल को भी खुर्द-बुर्द कर दिया और उसकी जेब में रखे 25 हजार 750 रुपये भी निकाल लिए। जब आरोपी गाड़ी से उतरे वह मौका देखकर वहां से भाग गया। शोर मचाने पर लोगों को आता देख आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मामले में पुलिस द्वारा पहले 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी हिमांशु शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा, जिससे पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
Leave a Reply