कैथल, 17 जुलाई ( ) विधायक लीला राम ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटाने का कार्य करें। सरकार का मुख्य ध्येय जहां आमजन को योजनाओं का लाभ देना है, वहीं उनकी समस्या निराकरण भी सरकार के मुख्य एजैंडे में शामिल हैं। अगर कोई व्यक्ति समस्या लेकर आता है तो उसे प्राथमिकता से सुने। अगर किसी समस्या को दूर करने में तकनीकी बाधा है तो संबंधित व्यक्ति को उसके बारे में पूरी जानकारी दें, ताकि भविष्य में कोई भी दिक्कत नहीं हो विधायक लीला राम अपने आवास पर आम जन की समस्याएं सुनने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने आम जन की समस्याओं को सुनकर उनका तुरंत समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हलके के समुचित विकास के दृष्टिगत करोड़ों रुपये की राशि से विकास कार्य चल रहे हैं। हर क्षेत्र में बराबर का विकास करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सभी को पारदर्शिता के साथ नौकरियां दी जा रही है। जो योग्य उम्मीदवार होते हैं, उनको बिना किसी भेदभाव बिना किसी सिफारिश के नौकरियां मिल रही हैं।
Leave a Reply