हरियाणा में 75 जगह होगा ध्वजारोहण समारोह ,CM फतेहाबाद में फहराएंगे तिरंगा

August 11, 2023 113 0 0


कैथल ( रमन ), आजादी के अमृत महोत्सवकाल में हरियाणा में 15 अगस्त को स्वतत्रंता दिवस पर हर्षोल्लास, जोश और उत्साह एवं गौरवपूर्ण ढंग से आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक प्रवक्ता ने गुरुवार को यहांं बताया कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय इस दिन रोहतक में और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manoht lal)फतेहाबाद में ध्वजारोहण (Flag Hosting) करेंगे। इसी दिन सांयकाल को यहां हरियाणा राज भवन में एट होम कार्यक्रम होगा। 

समारोह कार्यक्रमों के तहत उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला(Dushyant Chautala) -हिसार, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता-पंचकूला, गृह मंत्री अनिल विज-थानेसर, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल-करनाल, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा-नूंह, ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह-भिवानी, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल-सोनीपत, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल-अम्बाला सिटी, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता-कैथल तथा विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली-जींद में तिरंगा फहराएंगे। प्रवक्ता के अनुसार इसी तरह विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा-पानीपत, सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव-झज्जर, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश-ढांडा गुरुग्राम, श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक-जगाधरी और मुद्रण तथा लेखन सामग्री राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह-फरीदाबाद (Faridabad) में ध्वजारोहण करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर-पलवल, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह-रेवाड़ी, सांसद कार्तिकेय शर्मा-अम्बाला कैंट, सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह-चरखी दादरी, लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत) डी. पी. वत्स- टोहाना, बृजेंद्र सिंह-हांसी, अरविंद शर्मा-बहादुरगढ़, नायब सैनी-शाहबाद, कृष्ण लाल पंवार-नारनौल, संजय भाटिया- समालखा, रामचंद्र जांगड़ा-महम, सुनीता दुग्गल-सिरसा और रमेश चंद्र कौशिक-गोहाना में ध्वजारोहण करेंगे। प्रवक्ता के अनुसार विधायक असीम गोयल-नारायणगढ़, रणधीर सिंह गोलन-बराड़ा, सोमबीर सांगवान-तोशाम, बिशम्बर सिंह बाल्मिकी-बवानी खेड़ा, विनोद भ्याना-सिवानी, घनश्याम सररफ-लोहारू, दीपक मंगला-बड़खल, सीमा त्रिखा- बल्लभगढ़, दूड़ा राम-रतिया, नरेंद्र गुप्ता-मानेसर, सत्य प्रकाश जरावता-पटौदी, राजेश नागर-बादशाहपुर, जोगी राम सिहाग- बरवाला, राम कुमार गौतम-नारनौंद, सीताराम यादव-बेरी, सुधीर सिंगला-बादली, कृष्ण लाल मिड्ढा-नरवाना और महिपाल ढांडा जुलाना में ध्वजारोहण करेंगे।

प्रवक्ता के अनुसार अन्य विधायकों में अमरजीत ढांडा-सफीदों, लक्ष्मण नापा-उचाना, विधायक ईश्वर सिंह-गुहला, लीला राम गुर्जर-कलायत, प्रमोद विज-असंध, हरविंद्र कल्याण-घरौंडा, धर्मपाल गोंदर-नीलोखेड़ी, राम कुमार कश्यप-इंद्री, सुभाष सुधा-पिहोवा, रामकरण काला-लाडवा, प्रवीन डागर-महेंद्रगढ़, लक्ष्मण सिंह यादव-कनीना, घनश्याम दास अरोड़ा-कालका, संजय सिंह-बावल, अभय सिंह यादव-नांगल चौधरी, राकेश दौलताबाद-कोसली, निर्मल रानी-सांपला, नैना चौटाला- डबवाली, गोपाल कांडा-कालांवली, नयनपाल रावत-गन्नौर, मोहन लाल बडौली-खरखौदा, राम निवास-बिलासपुर और री जगदीश नायर रादौर में ध्वजारोहण करेंगे।


Tags: cm manohar lal khattar, haryana breaking news Categories: ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!