हरियाणा के गांवों से होते हुए निकलेगा रिंग रोड, लोगों को मिलेंगे रोजगार

August 25, 2023 96 0 0


कैथल (रमन), हरियाणा में सफर को आसान बनाने के लिए सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्रदेश के गांवों से गुजरते हुए रिंग रोड निकलने जा रहा है। जिसके लिए सरकार लोगों के सफर को सरल और सुगम बनाने के लिए हर संभव प्रयास करती रहती है। जिसमें की सड़क का जाल बिछाने का काम हरियाणा सरकार बखूबी से कर रही है।जिसको बनाने में लगभग 1700 करोड़ रूपए की लागत आ सकती है। वहीं दूसरी और  लोग आसानी से आवागमन कर सकें। और लोगों के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस कड़ी में  केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने करनाल में रिंग रोड परियोजना की आधारशिला रखी है। यह कई गांव से होकर गुजरेगी। इस परियोजना के पूरे होने से जिले के साथ क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा। करनाल के उपायुक्त अनीश कुमार यादव ने बताया कि यह परियोजना जिले में विकास के नए अवसर लाएगी। लोगों को बेरोजगारी से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा करनाल रिंग रोड जो कुटेल से नशमगढ़ तक बनाई जाएगी। जो कि लगभग 35 किलोमीटर लंबी होगी और जिले के 23 गांव से होकर गुजरेगी। केंद्र और राज्य सरकार आधा-आधा इसके ऊपर खर्चा करेगी। रिंग रोड परियोजना पर 17,00 करोड रुपए की लागत लगने का अनुमान है। 800 करोड रुपए जमीन अधिग्रहण और बाकी सड़क निर्माण पर खर्च किया जाएगा। उपायुक्त ने यह भी बताया कि करनाल जिले का सबसे बड़ा यह प्रोजेक्ट है। पूरा होने का लाभ जिले के साथ-साथ क्षेत्र को मिलेगा। यह रिंग रोड बनने से जीटी रोड पर यातायात का दबाव भी कम होगा। रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। जिसकी बैठक करनाल के डॉक्टर ऑडिटोरियम में आयोजित की गई थी।


Tags: haryana news, haryana ring road, nitin gadkari Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!