हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत गांव हाबड़ी में हुआ कार्यक्रम आयोजित

July 28, 2023 49 0 0


कैथल, 28 जुलाई, एडीसी सुशील कुमार तथा एसडीएम संजय कुमार के दिशा-निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के अंतर्गत हरियाणा उदय अभियान खण्ड पूण्डरी के गांव हाबड़ी में मनाया गया। जिसमें एसईपीओ, पूण्डरी व खण्ड पूण्डरी की आंगनवाडी वर्कर, स्वंय सहायता समूह, मनरेगा स्कीम के तहत महिला वर्कर व स्कूल की छात्राओं ने भाग लिया। इस अभियान में ढांड खंड की विकास एवं पंचायत अधिकारी अनू टांक ने महिलाओं को सैनेटरी पैड कचरा से होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करते हुए उनको सैनेटरी पैड के महत्व के बारे में बताया। इसके अतिरिक्त ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन, डोर टू डोर क्लैक्शन व प्लाटिक कचरा के बारे में ग्राम वासियों को जागरूक किया। इसके साथ-साथ प्रदीप कुमार, नरेंन्द्र सिंह, मुकेश कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!