कैथल, 11 जून हरियाणा कला परिषद अम्बाला मंडल के सौजन्य से स्थानीय आर्य कन्या उच्च विद्यालय में गत 25 मई से 10 जून तक सांस्कृतिक कार्यशाला का समापन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा कला परिषद अम्बाला मंडल के अतिरिक्त निदेशक नागेंद्र शर्मा एवं कैथल के पूर्व में रहे सेवानिवृत जिला खेल अधिकारी जसवंत सिंह मौजूद रहे।
आर्य कन्या उच्च विद्यालय की प्राचार्या पुष्पा रानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला के दौरान बच्चों को हरियाणवीं संस्कृति से अवगत करवाते हुए उनको लूर डांस, फॉग डांस, खोडि़या, धमाल आदि नृत्यों के बारे में रूबरू करवाकर उनकी बारीकियों के बारे में बताया गया। इसके अलावा बच्चों को राजस्थानी नृत्य, अन्य प्रदेशों के लोक नृत्यों व कत्थक नृत्य की बारीकियां भी सिखाई गई। हरियाणा के ख्याति प्राप्त नृत्य निदेशक सुशील कुमार व डॉ. पंचम, कश्मीरी लाल द्वारा भी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। सुरों का ज्ञान देते हुए बच्चों को संगीता का प्रशिक्षण भी दिया गया। कार्यशाला में आर्य कन्या उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों के अतिरिक्त अन्य विद्यालयों के बच्चों ने भी भाग लिया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यशाला में विद्यालय के मैनेजर सत्यदेव चौधरी ने समापन अवसर पर आए हुए अतिथियों, विशिष्ट अतिथियों का धन्यवाद किया और उनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्यातिथि द्वारा लगभग 100 बच्चों को प्रमाणपत्र व ट्रॉफी देकर प्रेरित किया। कार्यशाला के आयोजन में बेदी मैडिकॉज व लद्दा राम नरेश एडं सन की अहम भूमिका रही। इस मौके पर भारती, शैफाली, रजनी, सुधा, किरन व स्कूल का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
Leave a Reply