कैथल, 30 जून () नशा तस्करों पर एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा करनाल रोड कैथल से एक नशा तस्कर को काबु कर लिया गया। जिसके कब्जे से प्रतिबंधित 15 नशा इंजेक्शन बरामद हुए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्पेशल डिटेक्टिव युनिट के एएसआई प्रवीन कुमार की टीम सांयकालीन गश्त दौरान बस अड्डा कैथल के पास मौजुद थी। जहां पुलिस पार्टी को सहयोगी सुत्रो से एक गुप्त जानकारी मिली की करनाल रोड कैथल स्थित शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स वीयर दुकान की आड में अलेवा जिला जींद निवासी प्रदीप कुमार प्रतिबंधित नशीली दवाईयां बेचने का काम करता है। जो अब प्रतिबंधित नशीली दवाइयां सप्लाई करने के लिए कही जाने वाला है। तुरंत रेड की जाए तो उसको नशीली दवाईयों के साथ काबु किया जा सकता है। सूचना विश्वसनीय होने कारण पुलिस टीम द्वारा मुस्तैदी का परिचय देते हुए उक्त दुकान पर दबिश देकर जिला जींद के गांव अलेवा निवासी प्रदीप को काबु कर लिया गया। पुलिस सुचना उपरांत मौके पर पहुंची इटीओ कैथल कंचन पांडे के समक्ष जब संदिग्ध की नियमानुसार तलाशी ली गई तो आरोपी के कब्जे से Pentazocine इंजेक्शन नामक 15 इंजेक्शन बरामद हुए। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर द्वारा इस दवाई/इंजेक्शन को प्रतिबंधित बताया गया। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज करके एसडीयु से मौके पर पहुंचे एएसआई गुरदान द्वारा आरोपी प्रदीप को एनडीपीएस एक्ट तहत गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी का 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply