स्टूडेंट पुलिस कैडेट कोर के जवानों को बांटे सर्टिफिकेट

April 29, 2023 56 0 0


कैथल 29 अप्रैल () पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि  खुराना गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक आयोजित रोड सेफ्टी प्रोग्राम में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कोर के विद्यार्थियों/जवानों को उनकी ट्रेनिंग के 2 साल पूर्ण होने पर कैथल पुलिस के एसआई कुलदीप सिंह श्योरान इंचार्ज स्टूडेंट पुलिस कैडेट कोर व रोड सेफ्टी सेल व उसकी टीम द्वारा सर्टिफिकेट वितरित किए गए। इस मौके पर एसआई कुलदीप सिंह ने प्रोग्राम में मौजूद विद्यार्थियों, स्टाफ सभी को यातायात के नियमों बारे भी अवगत करवाया गया। स्कूल स्टाफ को बताया गया कि प्रत्येक सप्ताह यातायात के नियमों बारे जरुर बताएं ताकि बच्चे यातायात के नियमों से अवगत रह सके। एसआई ने कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य है। अगर अभी से यातायात के नियमों बारे जान लेंगे तो भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी देखने के मिलेगी। एसआई ने बताया कि कोई भी लड़का हो या लड़की 18 वर्ष का होने से पहले कोई भी व्हीकल न चलाए तथा 18 वर्ष का होने के उपरांत भी ड्राइविंग लाइसेंस बनवा कर ही ड्राइविंग करे। दुपहिया वाहनों पर हेलमेट तथा चोपहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करे। नशा करके व ओवर स्पीड में ड्राईविंग बिलुक्ल न करे। एसआई ने कहा कि ट्रैफिक चिन्हों व नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखते हुए दूसरो को भी सुरक्षित रखे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!