सेरधा में साध्वी से रेप के प्रयास के आरोप…

June 10, 2023 271 0 0


कैथल, 10 जून : फरीदाबाद के एक आश्रम की साध्वी ने गांव सेरधा के कुछ लोगों पर रेप का प्रयास करने व उसके अंगों से छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। मामले की शिकायत एस.पी. कैथल को भेजी गई है। साध्वी ने शिकायत में बताया कि उसके गुरु गांव सेरधा में में रहते हैं। उसके गुरु ने 27 अप्रैल 2023 को गांव में 21 धूनों में अग्रि तपस्या की थी। इस दौरान वह गांव सेरधा में गई थी। इसी दौरान गांव के 6-7 शराबी व्यक्ति डेरे में आते थे और हुड़दंग भी मचाते थे। आरोपी गालियां देते थे और तपस्या में भी विघन डालते थे। उनको कई बार डेरे में शराब पीकर नहीं आने बारे ग्रामीणों व हमारे द्वारा कहा गया, लेकिन वे नहीं माने। 3 जून 2023 की रात्रि करीब 10 बजे फिर से 6-7 व्यक्ति डेरे में शराब व मीट लेकर आए और डेरे में बैठकर शराब पीने व मीट खाने लगे। जब मैंने (साध्वी) ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे गाली-गलौच करने लगे। आरोपी मुझे मारने व पकडऩे के लिए मेरे पीछे दौड़ पड़े और जबरदस्ती कमरे में घुस गए। आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगे, इज्जत लूटने का प्रयास किया। मैंने शोर मचाया तो गुरुजी मौके पर आ गए, लेकिन इसी दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपी जाते-जाते उसे धमकी देकर गए हैं कि यहां से भाग जाओ, नहीं तो उन्हें मार दिया जाएगा। मैं व मेरे गुरुजी उसी रात्रि को डेरे को छोडक़र कहीं अन्य स्थान पर चले गए थे। अगले दिन हम डेरे में गए और जिसका जो भी लेना-देना था, वह चुकता किया। साध्वी ने बताया कि उक्त घटना के पीछे रंजिश है, क्योंकि गांव कोटड़ा के आश्रम, जो सेरधा के पास है जमीन का केस कैथल न्यायालय में विचाराधीन है। जमीन करोड़ों रुपए की है।
साध्वी का आरोप है कि कुछ लोग विरोधियों से जुड़े हुए हैं, इसलिए उन्हें परेशान करके उन्हें डेरे से भगाना चाहते हैं ताकि आश्रम की करोड़ों रुपए की जमीन को हथिया सके। साध्वी ने पेशी पर जाने के दौरान भी जान का खतरा बताते हुए उन्हें सुधा उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है। साध्वी ने आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है। राजौंद थाना प्रभारी वीरभान ने बताया कि अभी तक मेरे पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो उसकी जांच होगी।


Tags: #kaithal_girl_rape, #rape_kaithal, #rape+_case Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!