कैथल 26 जून, जिले में सुरक्षा व चौकसी के लिए एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार सुबह 9 से लेकर दोपहर 3 बजे तक सुरक्षा व चौकसी के लिए की गई स्पेशल डे-डोमिनेसन चलाया गया। इस दौरान अधिकतम पुलिस कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा मुस्तैदी पूर्वक डयुटी की गई। जिसके दौरान पुलिस द्वारा होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, शराब अहाते व अन्य सार्वजनिक जगहों स्थानों की गहनता से जांच की गई। एसपी अभिषेक जोरवाल ने बताया कि आमजन की सुरक्षा के लिहाज से स्पेशल नाकाबंदी, गश्त करके सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक नहीं की जाएगी। जिला पुलिस 24 घंटे आमजन की सेवा में तैयार है। आमजन किसी भी अपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दे ताकि समय रहते आपराधिक गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। प्रवक्ता ने बताया कि आमजन के बीच पुलिस की उपस्थिति से आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करते है। एसपी अभिषेक जोरवाल द्वारा लोगों की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है। पीसीआर/राईडर निरंतर गश्त कर रही है व भीड भाड वाले स्थानो पर सिविल वर्दी में भी फोर्स की नियुक्ति की गई है। एसपी के निर्देशानुसार सभी प्रभारी थाना/चौकी अपने-2 एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है । प्रवक्ता ने बताया कि डे-डोमिनेसन के माध्यम से सभी थाना प्रबंधकों, पुलिस चौकी इंचार्जों व विशेष यूनिटों के इंचार्जों ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार के लोगों से मुलाकात व वार्तालाप की और उन्हे बताया गया कि पुलिस उनके साथ है। किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर मदद के लिए तुरंत नजदीकी पुलिस थाना, पुलिस चौकी या डायल 112 पर सूचना दें। सूचना पर परेशानी का जायज समाधान किया जाएगा और पूरी तरह से मदद की जाएगी। कैथल पुलिस आमजन की सेवा, सुरक्षा व सहयोग के लिए सदैव तत्पर है।
Leave a Reply