सीसीटीवी में फुटेज देख पुलिस ने 305 वाहन चालकों के किए चालान—–उद्देश्य चालान नहीं, आमजन की सुरक्षा है : एसपी

March 9, 2023 81 0 0


जिले में क्राइम को जल्दी कैच करने व ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने को पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे लगाए हुए हैं। शहर के 7 अलग-अलग चौकों पर 32 कैमरों की नजरों का 24 घंटे शहर पर पहरा है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से चालान पर फोकस करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर सड़क पर यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जा रहे हैं। पुलिस ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों लोगों को टारगेट कर रही है। पुलिस ने फरवरी माह में सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर 305 वाहन चालकों के चालान कर 2 लाख 75 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला है।

 एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि यातायात के नियमों को लागू करवाने की जिम्मेवारी पुलिस विभाग की है। चालान करना पुलिस की प्राथमिकता नहीं है। केवल आम जन की सुरक्षा को पुख्ता करना पुलिस का मुख्य उद्देश्य रहा है और आगे भी रहेगा। यातायात के नियमों की अनदेखी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा। एसपी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस यातायात के नियमों की अवहेलना करने वालों पर शिकंजा जा रहा है, वहीं पर सीसीटीवी के माध्यम से भी पुलिस नियमों की पालना न करने के चालान कर रही है। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यातायात के नियमों की उल्लंघना करने पर चालान सीधा घर पर फोटो के साथ पहुंचेगा। अगर वाहन मालिक द्वारा चालान की राशि अदा नहीं की गई तो वह अपने वाहन संबंधी सेवाएं जैसे गाड़ी का नवीनीकरण या दूसरे व्यक्ति के नाम रजिस्ट्रेशन इत्यादि नहीं करवा सकता। एसपी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना खुद करे तथा इस बारे दूसरों को भी जागरूक करे।


Tags: #maqsood_ahmed_sp_kaithal, kaithal police, kaithal sp, traffic chalan kaithal Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!