कैथल 20 अप्रैल, नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल द्वारा दिए गए आदेशों पर खरा उतरते हुए 4 किलो 900 ग्राम गांजा फूल पत्ती सप्लाई करने के मामले में सीआईए-1 पुलिस के एएसआई रणदीप सिंह द्वारा मुख्य नशा तस्कर पूंडरी निवासी अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि 18 अप्रैल की शाम को सीआईए-1 पुलिस के एएसआई मुकेश कुमार की टीम द्वारा सांयकालीन गश्त दौरान एक खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुंदड़ी नहर के पास से आरोपी पूंडरी निवासी विक्रम उर्फ रोबी को काबू करके उसके कब्जे से 4 किलो 900 ग्राम गांजा फूल पत्ती बरामद की थी। जिस बारे एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था और आगामी जांच सीआईए-1 पुलिस के एएसआई रणदीप सिंह द्वारा की गई थी। गहन पुछताछ उपरांत आरोपी विक्रम उपरोक्त ने डोडा पोस्त अरुण उपरोक्त द्वारा उपलब्ध करवाना कबूल किया था। आरोपी अरुण उपरोक्त वीरवार को अदालत मे पेश कर दिया गया, जहां से ड्रग मनी की बरामदगी सहित व्यापक पुछताछ के लिए न्यायालय से पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
Leave a Reply