संपत्ती विरुद्ध अपराधियों पर एसपी मकसूद अहमद के आदेशानुसार शिकंजा कसते हुए थाना पूंडरी पुलिस के एचसी बलजोर सिंह द्वारा गाडी चोरी करने के मामले में आरोपी डाचर जिला करनाल निवासी दलजीत को नियमानुसार गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सिरसल निवासी राममेहर की शिकायत अनुसार उसकी टाटा एस गाडी को 24 जनवरी 2022 की रात अज्ञात आरोपी चुरा ले गए थे। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी दलजीत इससे पूर्व करनाल पुलिस द्वारा आर्मज एक्ट के मामले में गिरफ्तार किया गया था, जो करनाल जेल में बंद था। आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई गाडी करनाल पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई थी। जिसकी उपरोक्त मामले में गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय की मार्फत प्रोडेक्शन वारंट जारी करवाए गए थे। सोमवार को आरोपी को प्रोडेक्शन वारंट पर लेकर व्यापक पुछताछ के लिए न्यायालय से 1 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि पूंडरी पुलिस द्वारा चोरीशुदा गाडी नियमानुसार कब्जे में लेकर आगामी निमयानुसार कार्रवाई शिकायतकर्ता के सुपुर्द किया जा चुका है। आरोपी मंगलवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
Leave a Reply