कैथल, 22 अगस्त (रमन), सांसद नायब सिंह सैनी व विधायक लीला राम ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से औपचारिक मुलाकात की। उन्होंने जिला के विकास कार्य को लेकर चर्चा की। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि जिला में हर वर्ग तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाया जा रहा है, ताकि आमजन तक पूर्ण लाभ पहुंच सके। शहरों की तर्ज पर ग्रामीण ईलाकों का विकास करवाया जा रहा है। लोगों की सामुहिक समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नई ऊंचाईयों पर लेकर जा रहे हैं और विदेशों में भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जिला में चल रहे विकास कार्यों की पूर्ण फीडबैक दी तथा भविष्य में होने वाले कार्यों के बारे में भी बातचीत की। विधायक लीला राम ने भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कैथल हलके में चल रहे विकास कार्यों पर चर्चा की और विकास कार्यों के बारे में पूर्ण फीडबैक दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास-सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रहे हैं। विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। कैथल हलका में बिजली, पानी, सीवरेज, गलियां, सड़कों, सामुदायिक भवनों आदि समस्याओं पर तुरंत प्रभाव से काम किया जाता है। समय-समय पर लोगों की समस्याओं को सुना जाता है और मौके पर ही अधिकारियों को फोन करके उनकी समस्याओं का निपटान करवाया जाता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा जिला के विकासात्मक कार्य हेतू करोड़ों रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिससे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। इस मौके पर मुकेश जैन आदि मौजूद रहे।
Leave a Reply