कैथल 04 अगस्त:- एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा जहां पर समय समय पर साइबर फ्रॉड से बचने के लिए आमजन को जागरूक किया जा रहा है, वही पर साइबर अपराधियों पर भी शिकंजा कसते हुए उनकी धरपकड की जा रही है। इसी कड़ी में एप्पल का फोन सस्ते रेट पर दिलवाने के नाम पर एक व्यक्ति से 13 लाख 34 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले की जांच साइबर थाना पुलिस के पीएसआई शुभ्रांशु की टीम द्वारा करते हुए को आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रोहताश निवासी गांव भोपरा थाना भटोडा जिला सवाई माधोपुर राजस्थान व भूर सिंह निवासी हथाई पाडा सपोतरा जिला करौली राजस्थान के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि नागल निवासी जहनदीप सिंह की शिकायत अनुसार अक्तूबर 2022 में उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा, जिसमें एप्पल का फोन सस्ते रेट पर दिया जा रहा था। उसने एप्पल 14 प्रो मैक्स के बारे में पूछा तो आरोपी ने 499 रुपए बेचने की बात कही तथा उसके पास एक क्यूआर कोड भेजा। उसने कोड स्कैन करके उसके पास रुपए ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद ठग ने उससे 1360 रुपए और मांगे तो उसने भेज दिए। इसके बाद उसने अपनी व अपनी मां के बैंक खाते से ठग के पास लाखों रुपए ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों की मांग बढ़ती गई। उसने रुपए देने से मना किया तो आरोपी ने कहा कि आपके रुपए वापस भेज रहे हैं। उसके पास एक लिंक भेजा। लिंक में जानकारी भरने के बाद भी लाखों रुपए बैंक खाते से कट गए। आरोपियों ने आईफोन के नाम पर उससे अलग अलग तारिखों में 13 लाख 34 हजार रुपए ठग लिए। जिस बारे साइबर थाना में मामला दर्ज किया गया था। आरोपियों ने पूछताछ दौरान बताया कि वे अमेजॉन, फ्लिपकार्ट आदि के नाम से एक इंस्टा पेज बनाते और उस पर कोई भी वस्तु बाजार से काफी सस्ते दामों पर बेचने के लिए पोस्ट करते। आरोपी रोहताश के कब्जे से 62300 रुपए नकदी, एक लैपटॉप तथा 2 मोबाइल सिम सहित व आरोपी भुर सिंह के कब्जे से एक मोबाइल तथा 5100 रुपए नकदी बरामद की गई। दोनो आरोपी माननीय न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।
Leave a Reply