सस्ता सोना दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ठगने के एक मामले की जांच दौरान इकनॉमिक सैल के एएसआई गुरदान सिंह द्वारा करते हुए आरोपी गरोडु जिला मंडी हिमाचल प्रदेश निवासी संजीव कुमार को नियमानुसार कार्रवाई तहत गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दुब्बल गांव निवासी बजिंद्र सिंह की शिकायत अनुसार गांव काकौत का बलकार उर्फ माला राम एक दिन उसके घर आया। उसने कहा कि वह दो-तीन आदमी को जानता है जो सस्ते भाव में सोना दिलाने का काम करते हैं। उसने उसे कहा कि वह उसे 35 हजार रुपये प्रति तोला के हिसाब से सोना दिलवा देगा। वह उसकी बातों में फंस गया। उसने कहा कि उसे कुछ सोना दिला दो। इस पर बलकार ने कहा कि वह उसे 50 हजार रुपये दे दें तो वह उनसे मिला देगा। 2 जून 2022 को उसने उसे 50 हजार रुपये की राशि दे दी। इस पर 3 जून 2022 को संजीव सिंह निवासी नगर मंडी हिमाचल, केबल कृष्ण निवासी नगर मंडी हिमाचल के साथ मुझे मिला। उन्होंने उसे विश्वास दिलाया कि वह उसे असली सोना 35 हजार रुपये प्रति तोला की दर से दिलवा देंगे। वह झांसे में फंस गया और बलकार उर्फ माला के सामने उन्हें 13 लाख 50 हजार की राशि दे दी। इस पर उन्होंने उसे कहा कि वे एक-दो दिन रुक जाएं। 14 जून को उसकी दोबारा से बातचीत हुई तो वह टालमटोल करने लगा और कहा कि एक सप्ताह और रुक जाएं। इस पर उसे शक हुआ और उसने पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। अगले दिन जब उसने फोन किया तो आरोपियों ने फोन भी नहीं उठाया। जिस बारे थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज किया गया था। पूछताछ दौरान आरोपी के कब्जे से 7500 रुपए नकदी बरामद की गई। आरोपी संजीव कुमार द्वारा माननीय न्यायालय की मार्फत अग्रिम जमानत हासिल कर ली गई थी। पुलिस द्वारा नियम के अनुसार आगामी कार्रवाई अमल अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply