सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरे अतिथि अध्यापक

August 12, 2023 60 0 0


कैथल, 12 अगस्त (अजय धानियां) राज्य कार्यकारिणी के आह्वान पर पिछले 18 वर्षों से न्यूनतम वेतन पर बैगर कोई सुविधा के सरकारी स्कूलों में सेवा दे रहे 14000 गेस्ट टीचरों को 2014 के चुनावी घोषणा में किए गए वायदे अनुसार नियमित करने और 200 से 300 किलोमीटर दूर दराज ट्रान्सफर किए गए गेस्ट टीचरों को गृह जिले में समायोजित करने की मांगों को लेकर हरियाणा अतिथि अध्यापक मंच ने जवाहर पार्क में इकट्ठा होकर सैकड़ों गेस्ट टीचरों ने सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा के निवास पर राज्यमंत्री जी की अनुपस्थिति में राज्यमंत्री के प्रतिनिधि मास्टर वेदप्रकाश को और विधायक श्री लीला राम जी की अनुपस्थिति में विधायक के पीए रामकुमार नैन को प्रदर्शन करने के बाद सैकड़ों गेस्ट टीचरों ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसकी अध्यक्षता संयुक्त रूप से जिला प्रधान सुशील ढुल, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास राविश ने की इस अवसर पर जिला प्रधान सुशील ढुल ने कहा कि 2013 में जब कांग्रेस सरकार में नियमित की मांग को लेकर गेस्ट टीचर आमरण-अनशन पर बैठे हुए थे तो उस समय के बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष श्री रामबिलास शर्मा ने लिखित में वायदा किया था, और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज और पूर्व वित मंत्री श्री कैप्टन अभिमन्यु ने दो बार जाकर जंतर मंतर पर वायदा किया था और 2014 के घोषणा पत्र में भी सरकार ने गेस्ट टीचरों को नियमित करने का वायदा किया था लेकिन 9 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी आज तक गेस्ट टीचरों की सरकार ने अपना वायदा पूरा नहीं किया इस अवसर पर पूर्व राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द और राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास राविश ने कहा कि गेस्ट टीचरों को नियमित करना तो दूर की बात इसके विपरीत सरकार पिछले 9 वर्षों से कभी नियमित भर्ती के नाम पर कभी ट्रान्स्फर और प्रमोशन का बहाना बनाकर गृह जिले से दूर 200 से 300 किलोमीटर ट्रान्सफर कर परेशान कर रही है महिला विंग की राज्य कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती रामरती मलिक, जिला महिला विंग कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती हरजीत कौर, श्रीमती सुमन नांदल,नीतू ढांडा, सुजाता, सुनीता, और कुलजीत कौर ने कहा कि एक तरफ तो हरियाणा सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का ढिंढोरा पीट रहीं और दूसरी और महिला गेस्ट टीचरों को नियमित न करके और गृह जिले से दूर दराज बगैर कोई सुविधा के 200 से 300 किलोमीटर ट्रांसफर कर महिलाओं का शोषण करने पर तुली हुईं है राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द ने मांग की है कि सरकार 58 वर्षीय पालिसी में सुधार करके और वर्तमान ट्रांसफर पालिसी में भी, सुधार करके गेस्ट टीचरों को नियमित करें और नियमित अध्यापकों के साथ गृह जिले में गेस्ट टीचरों को स्टेशन दे यदि सरकार ने वर्तमान विधानसभा सत्र में गेस्ट टीचरों की मांग नहीं मानी तो जल्दी ही राज्यस्तरीय मीटिंग बुलाकर एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा और सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी इस अवसर पर कैथल जिला के वरिष्ठ उपप्रधान नरेंद्र ढांडा, रोहतास चहल,उप प्रधान संदीप बालू,सुरेश गुप्ता, महासचिव ईशम सिंह करोडा, संगठन सचिव महेन्द्र सीडा, कृष्ण शर्मा कयोडक, नरेंद्र भट्टू, प्रैस सचिव मनोज हुड्डा, प्रैस प्रवक्ता सतबीर बरटा, अशोक गोयल, रामपाल गुहला,सहकोषाधयक्ष महावीर जागलान,सह संगठन सचिव संजीव कयोडक, वरिष्ठ सलाहकार मदन गोपाल,पवन शास्त्री, संजीव,गगन देबन,कलायत ब्लाक प्रधान सुरेश बनवाला,कैथल बलोक प्रधान दीपक आहुजा, गुहला ब्लाक प्रधान रूपचंद शास्त्री, राजौंद बलोक प्रधान दलबीर राठी, बलवान,सुशील हसपुरा, राजबीर जाखौली, सुभाष किठाना, महेंद्र हरिपुरा, ईश्वर सुरता खेडा, मुकेश बाता, सतीश कैलरम, सतीश बाबा लदाना, महेन्द्र हरिपुरा, विनोद भूना, बिजेंद्र शर्मा, जगरूप सीडा, यशपाल, देवेन्द्र,नरेश, रमेश भाणा, अमरपाल किठाना, चांदी बाता, विनोद कोटडा, राममेहर नैन, संजीव छौत, बिजेंद्र फरीबाद, गुलशन चुघ महेन्द्र सुशीला, शीला, कविता, पूजा, कंवलजीत,चीनू सहित सैकड़ों गेस्ट टीचर मौजूद थे


Categories: किसान, कैथल, राजनीति, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!