सन्त श्री धन्ना भगत जी की प्रदेश स्तरीय जयंती का आयोजन धनौरी में होना हम सभी के लिए गर्व की बात–प्रदेश सरकार ने सन्त, महात्माओं एवं महापुरुषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाने की परंपरा जारी–पूरे प्रदेश से हजारों की संख्या में जयंती समारोह में पहुंचेंगे श्रद्धालु :- राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

April 20, 2023 64 0 0


कैथल, 20 अप्रैल, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि संत श्री धन्ना भगत की प्रदेश स्तरीय जयंती का आयोजन गांव धनौरी में होना हम सबके लिए गर्व की बात है। जयंती समारोह को प्रदेश स्तर पर मनाने के फैसले के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार है। प्रदेश सरकार द्वारा संत महात्माओं एवं महापुरूषों की जयंतियों को सरकारी स्तर पर मनाने की परंपरा जारी है, जिससे युवा वर्ग को इनके जीवन चरित्र को जानने व उनसे प्रेरणा लेने की सीख मिल रही है।

          राज्यमंत्री कमलेश ढांडा गांव धनौरी में संत श्री धन्ना भगत की प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह की तैयारियों की समीक्षा के दौरान बोल रही थी। राज्यमंत्री ने गांव में पहुंचकर सबसे पहले सन्त धन्ना भगत जी के मंदिर व सिद्ध बाबा खैर नाथ जी महाराज की समाधि पर मत्था टेका। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से स्टेज की व्यवस्थाओं से लेकर आमजन के बैठने की व्यवस्था की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सन्त श्री धन्ना भगत जी की पहली बार जयंती सरकारी स्तर पर मनाई जा रही है, इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जाए।

          राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने मंदिर परिसर में ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश के साथ-साथ गांव के लिए बड़ा हर्ष का विषय है कि संत श्री धन्ना भगत की जयंती को पहली बार प्रदेश सरकार द्वारा इतने बड़े स्तर पर मनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धाजंलि दी जा रही है। गांव के लोगों के लिए यह बहुत ही बड़ा अवसर है, जहां प्रदेश भर से श्रद्धालु पहुंचकर संत श्री धन्ना भगत को नमन करेंगे, वहीं पूरा गांव भी उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व अन्य संत महात्माओं, विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष तौर से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवा वर्ग को प्रेरणा देने के लिए और संत महात्माओं, महापुरूषों के स्वर्णिम इतिहास के बारे में रूबरू करवाने हेतू इस तरह की परंपरा छेड़ी गई है, जोकि इतिहास में पहली बार है। राज्यमंत्री ने कहा कि सभी से जयंती समारोह में पहुंचने का आह्वान भी किया।

          इस मौके पर एसडीएम संजय कुमार, रोहित कुमार, अनिल ढुल, सीटीएम गुलजार मलिक, तुषार ढांडा, सरपंच कपिल ढांडा, डीडीपीओ कंवर दमन, बीडीपीओ भजन लाल, कार्यकारी अभियंता अरविंद रोहिला सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।


Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!