कैथल, 19 अप्रैल( ) डीसी जगदीश शर्मा ने कहा कि संत श्री धन्ना भगत की प्रदेश स्तरीय जयंती के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न स्थानों पर अधिकारियों की नियुक्तियां कर दी गई हैं। सभी अधिकारी अपने तय स्थल पर पूर्व में ही सभी आवश्यक इंतजाम करना सुनिश्चित करेंगे। आगामी 21 से 23 अप्रैल को गांव धनौरी में संत श्री धन्ना भगत की प्रदेश स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन होगा, जिसमें 23 अप्रैल को उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ-साथ अन्य मंत्रीगण, सांसदगण, विधायकगण व अन्य संत महात्मा व गणमान्य व्यक्ति भी शिरकत करेंगे। डीसी जगदीश शर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र में दी गई जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएं। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। जो भी डयूटी अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई है, उसका निर्वहन करते हुए समय रहते ही आवश्यक तैयारियां पूरी करें। इन अधिकारियों की अलग-अलग क्षेत्रों में की गई है नियुक्तियांसंत श्री धन्ना भगत की प्रदेश स्तरीय जयंती के सफल आयोजन हेतू विभिन्न अधिकारियों की क्षेत्रवार नियुक्तियां की गई है। इन अधिकारियों में शुगर मिल के एमडी ब्रह्म प्रकाश, सीईओ जिला परिषद सुरेश राविश, एडीएम कलायत देवेंद्र शर्मा, एचएसवीपी के ईओ विजय राठी, एसडीएम गुहला रोहित कुमार, अधीक्षक अभियंता अशोक कुमार खंडुजा, जगबीर सिंह, मंगत राम गर्ग, कश्कि मान, जीएम रोडवेज अजय गर्ग, डीडीपीओ कंवर दमन, डीएचओ प्रमोद कुमार, डीएसओ बिजेंद्र सिंह, डीआईओ दीपक खुराना, तहसीलदार सुदेश मेहरा, डीईटीसी कुलबीर मलिक, ईओ कुलदीप मलिक, डीएफओ रणबीर सिंह, नायब तहसीलदार पूंडरी जोगिंद्र सिंह, नायब तहसीलदार ढांड गौरव, बीडीपीओ सीवन अशोक कुमार, कार्यकारी अभियंता केएस पठानिया, प्रशांत, मनीष कुमार, गौरव लोचब, प्रदीप श्योकंद, अरूण भाटिया, एसडीओ विक्रम, शमशेर सिंह, केशव कुमार, संदीप, प्रिंस बूरा, नितिन, अजय कुमार, योगेश कुमार, राहुल यादव, आशीष गौतम, अंकित, रविंद्र कुमार, सपना, अमनदीप, गुरप्रीत, वर्धन सिहाग, दीपक मेहरा, नवीन गोयत, कुलदीप गिल, रघबीर सिंह, विकास गिरि, सतीश, गुलाब सिंह, श्याम लाल, सतपाल रोज, जगदीश शामिल हैं।
Leave a Reply