कैथल, 21 जुलाई, विधायक लीलाराम ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर के बहुत सजग है और हरियाणा सरकार ने हलके के सभी स्कूलों की दशा सुधारने के लिए ग्रांट दी है। स्कूलों में और अधिक सुविधा हो इसके लिए सभी स्कूलों से संपर्क करके स्कूलों में करवाए जाने वाले विकास कार्यो के लिए लिस्ट तैयार करके शिक्षा मंत्री कंवर पाल को सौंपी थी और उसके बाद से सभी स्कूलों के लिए पैसे आने शुरू हो गए हैं।
विधायक लीला राम स्थानीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में 80 लाख रुपये से निर्मित 10 कमरों का उद्घाटन करने उपरांत बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में कमरों की कमी के कारण विद्यार्थियों और अध्यापकों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इन कमरों के बनने से विद्यालय में और अधिक सुविधा होगी। शिक्षा के क्षेत्र में सरकार लगातार प्रयास कर रही है। स्कूलों के कमरों के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार राशि भी जारी कर रही है, जिससे कि स्कूलों में आधुनिक कमरों का निर्माया किया जा सके। विधायक ने कहा कि सबका साथ सबका विकास नीति के तहत मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिन रात मेहनत करके जनता की सामुहिक मांगों को प्राथमिकता से पूरा करवा रहे हैं।
लीलाराम ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को शिक्षा मिले और हर व्यक्ति को चिकित्सा सुविधा सस्ती मिले। इस नीति पर काम किया जा रहा है। विधायक ने कहा कि हल्का कैथल में सभी सड़कों के या तो टेंडर लग गए हैं या टेंडर लगाई जाने बाकी हैं। हल्के की सभी सड़कों को पक्का किया जाएगा।
इस मौके पर उनके साथ जिला शिक्षा अधिकारी रविंद्र चौधरी, सुभाष वर्मा, जिला परियोजना संयोजक सुरेंद्र आर्य, प्रधानाचार्य रविंद्र शर्मा, मुकेश जैन, नरेश मित्तल, रामकुमार नैन, सजल गुप्ता, एपीसी कुशल कुमार, विजय पाल चौहान, बलजीत सिंह, मनोज कुमार, ईश्वर ढांडा, हसला, राम सिंह, प्रवीण मलिक, जितेंद्र पुरी, मनोज कुमार, जग्गा सैनी, विकास कठवाड़़, सत्तू कठवाड़, प्रदीप भट्ट, साहिल शर्मा, सत्यवान माजरा, रिंकू सैनी, कुशलपाल सैन भी मौजूद रहे।
Leave a Reply