कैथल, 04 अगस्त :- एसपी अभिषेक जोरवाल के निर्देशानुसार संज्ञीन अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर जिला पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है। इसी कड़ी में पिसौल गांव में शराब ठेके के सेल्समैन से मारपीट कर नकदी व फोन लूटने के मामले के मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के एचसी मनीष कुमार की टीम द्वारा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान पाडला निवासी गोविंद उर्फ बिंदा तथा लैंडर कीमा निवासी सुखविंद्र के रूप में हुई। गांव संगतपुरा निवासी बुद्ध राम की शिकायत अनुसार वह पक्की पिसौल स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन लगा हुआ है। 26 जुलाई को रात करीब सवा दस बजे वह ठेके पर बैठा खाना खा रहा था। तभी वहाँ एक लडका आ गया। उसने पूछा कि क्या लेना है तभी उसने दो अन्य लडको को भी बुला लिया। तीनों लडको ने हाथों में गंडासी, बर्फ तोड़ने वाला सुआ और डंडा था। युवको ने ठेके के गल्ले को तोड़ना शुरू कर दिया। उसने विरोध किया तो बर्फ तोड़ने वाले सुए से उस पर हमला कर दिया। मारपीट में वह घायल हो गया। उक्त लड़के गल्ले से 25 हजार रुपये नकदी और उसका फोन लूट कर भाग गए। जिस बारे थाना सीवन में मामला दर्ज किया गया था। मामले की सज्ञींनता को देखते हुए मामले की जांच सीआईए-1 पुलिस के सुपुर्द की थी। दोनो आरोपी शुक्रवार को न्यायालय में पेश किए गए, जहां न्यायालय से दोनो आरोपियों का व्यापक पुछताछ के लिए 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। रिमांड अवधि दौरान पूछताछ के साथ साथ रिकवरी व अन्य आरोपी बारे पता किया जाएगा।
Leave a Reply