कैथल, 11 अगस्त (अजय धानियां) विधायक लीला राम ने अपने निवास स्थान पर आम जन की दिनचर्या से जुड़ी शिकायतें बिजली, पीने के स्वच्छ पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, सीवरेज, जल निकासी आदि का निवारण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिए। विधायक के कार्यालय में जन समस्याओं को लेकर लोगों का दिनभर तांता लगा रहा। सबकी समस्याओं को सुनकर अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। विधायक लीला राम ने कहा कि संबंधित अधिकारी आम जन से जुड़ी समस्याओं के निवारण में किसी तरह की ढि़लाई नहीं बरतें। अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निपटाएं तथा आम जन की समस्याओं को उनकी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए काम करें। अधिकारियों को समस्या या शिकायतें को हल करने में अगर किसी प्रकार की टैक्निकल समस्या आ रही है तो तुरंत उसको पत्राचार के माध्यम से उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाएं ताकि समस्या का समाधान हो सके।विधायक ने कहा कि हरियाणा एक-हरियाणवी एक, सबका साथ-सबका विकास के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल कार्य कर रहे हैं। सभी अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आमजन के कल्याणार्थ चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकरी दें तथा उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित करें ताकि सभी पात्र लोगों को उनका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नौकरियों में पारदर्शिता से काम कर रही है, जिससे प्रदेश के युवाओं का पढ़ने व कोचिंग लेने की तरफ रुझान बढ़ा है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही नीतियों, योजनाओं व परियोजनाओं के कारण सभी लोगों की समस्याओं का समाधान घर बैठे हो सकेगा और पात्र लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
Leave a Reply