कैथल, 15 अगस्त (अजय धानियां) विधायक रामनिवास ने कहा कि आज हर भारतवासी के लिए खुशी का दिन है। आज हर मोहल्ले में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के साथ देशभक्ति के रंगों में रंगा है। इस दिन के लिए मां भारती ने न जाने कितने ही सपूतों ने अपना सबकुछ बलिदान कर दिया है। इसी दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने कष्ट झेले और यातनाएं सही। उन्हीं के अनुपम बलिदान के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज यहां ध्वजा रोहण करते हुए गर्व की अनुभूति हो रही है। विधायक रामनिवास ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर स्थानीय अनाज मंडी में आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में बतौर मुख्यातिथि राष्ट्रीय ध्वजा रोहण किया। उन्होंने उपस्थित गण को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएं प्रेषित की। इसके उपरांत उन्होंने खुली जीप में सवार होकर भव्य परेड का निरीक्षण किया एवं मार्च पास्ट में शामिल टुकडि़यों की सलामी ली। उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी एवं विरांगना तथा युद्घ विरांगनाओं के अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया गया। विधायक रामनिवास ने उपमंडल स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो वर्षों से आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे थे। इस महोत्सव के समापन के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरी माटी-मेरा देश अभियान शुरू किया है। पिछले 9 सालों हरियाणा सदभावना, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा है, जिनसे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। पिछले 9 वर्षों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। हम अपनी महान संस्कृति, परम्पराओं और उच्च नैतिक मूल्यों पर चलते हुए देश और प्रदेश को स्वच्छ, स्वस्थ और खुशहाल बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें। विधायक रामनिवास ने स्वतंत्रता सेनानी व युद्घ विरांगनाओं कैलरम निवासी रामचंद्र की धर्मपत्नी राधा देवी तथा कौलेखां निवासी रघुबीर सिंह के परिजनों को सम्मानित किया। परेड कमांडर पीएसआई संदीप ने मार्च पास्ट में शामिल टुकडि़यों का नेतृत्व किया, निर्मल पब्लिक स्कूल कलायत की टुकड़ी का नेतृत्व दिनेश कुमार, राजकीय कन्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलायत की टुकड़ी का नेतृत्व कामना, राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलायत की टुकड़ी का नेतृत्व राहुल बेदी, एमडीएन की टुकड़ी मोनू, बीवीपीएस की टुकड़ी का नेतृत्व अंकित ने किया, जो मुख्य मंच के सामने से बारी-बारी से सलामी देते हुए गुजरी। विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने सामुहिक अभ्यास का प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत कोरियोग्राफी आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ पांडवा, हरियाणवी नृत्य राजकीय कन्य वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कलायत, मॉडर्न हरियाणवी नृत्य एमडीएम पब्लिक स्कूल कलायत तथा देशभक्ति नृत्य निर्मल पब्लिक स्कूल कलायत का रहा। योग का प्रदर्शन राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल हरिपुरा की टीम ने किया। इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र शर्मा, डीएसपी सज्जन, तहसीलदार देवेंद्र सिंह ढिलो, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार सिंगला, नगर पालिका सचिव पवन कौशिक, मडिकल ऑफिसर मीनू शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इन कर्मचारियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को किया सम्मानित
विधायक रामनिवास ने ग्रामीण युवा विकास मंडल के अध्यक्ष नरेश कुमार, जागरण मंडल वीरभान निर्मल, अग्रवाल सेवा समिति से संजय सिंगला, डाकघर से संदीप कुमार, सजूमा की सरपंच सीमा, माली सुशील कुमार, पिंकी, अजय, पम्प आपरेटर प्रीतम सिंह, बेलदार विजय, कन्या शक्ति मिशन के प्रदेश महासचिव राजकुमार,आईटीआई से विरेंद्र सिंह, हवलदार शेवती राम, नरेश कुमार, तरसेम कुमार, सिपाही विकास कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Leave a Reply