विधायक रणधीर सिंह गोलन ने गांव टीक में करीब 4 करोड़ रुपये से संपन्न हुए विकास कार्यों का किया उद्घाटन

August 21, 2023 71 0 0


कैथल 21 अगस्त (अजय धानियां)विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि विकास के मामलों में पूंडरी हलका नई ऊंचाईयां स्थापित कर रहा है। हलके में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों से सर्वांगीण विकास करवाया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र को शहर की तर्ज पर चमकाने का काम किया जा रहा है। लाईटों से अब कई गांव जगमगा रहे हैं। इसी प्रकार अन्य मूलभूत सुविधाओं में भी निरंतर विकास कार्यों का ईजाफा किया जा रहा है। विधायक रणधीर सिंह गोलन गांव टीक में करीब 4 करोड़ रुपये की धनराशि से विकास कार्यों का उद्घाटन करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जितनी मेरे अंदर ताकत है उससे भी अधिक अपने हल्कावासियों की सेवा में लगाता हूं। मेरी यही एक दिली इच्छा है कि अपने पूण्डरी हल्के का नक्शा बदल सकूँ और समस्त हरियाणा भर में अव्वल दर्जे पर लेकर आऊं। हल्कावासियों के साथ की बदौलत ही यह सब संभव हो पा रहा हैं। सरकार से पूण्डरी हल्के के लिए पैसे लाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। गोलन ने ग्रामवासियों से उनका पूर्ण सहयोग देने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि गांव टीक में 2 करोड 12 लाख 10 हजार रुपये की लागत से कम्यूनिटी सैंटर, 49 लाख 53 हजार से मनोदी पट्टी चौपाल, 9 लाख 56 हजार से ग्राम सचिवालय,20 लाख 53 हजार से सिख चौपाल, 23 लाख 11 हजार से डूँगी चौपाल, 8 लाख 21 हजार से वाल्मीकि चौपाल, 14 लाख 73 हजार से बाजीगर चौपाल, 10 लाख रुपये से अंबेडकर भवन, 9 लाख 92 हजार से ढेहा चौपाल, 13 लाख 10 हजार ऐडी चौपाल, 7 लाख 28 हजार से छिंबी चौपाल,8 लाख 60 हजार से ब्राह्मण चौपाल में विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया है। पूंडरी हलके वासियों का कहना है कि विधायक रणधीर सिंह गोलन एक विकास पुरूष विधायक हैं। पूण्डरी हल्के में विकास की गंगा बहा रखी है, और खूब काम करवा रहें हैं। पूण्डरी हल्के के इतिहास में इतना संघर्षशील विधायक पहले कभी नहीं मिला।  इस मौके पर धर्मपाल, विक्रम, साहब सिंह, गोविंद, लखबीर, निर्मल, मेजर, चरणजीत आदि ग्रामीण मौजूद रहे।


Categories: chandigarh, किसान, कैथल, देश / विदेश, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!