विधायक ईश्वर सिंह ने 2 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक के विकास कार्यों का किया उद्घाटन, 75 लाख रुपये से होने वाले कार्यों का किया शिलान्यास
July 7, 2023 144
0 0

गुहला-चीका / सीवन, 7 जुलाई ( ) विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि करोड़ों रुपयों की धनराशि से गुहला हलके का सर्वांगीण विकास निरंतर करवाया जा रहा है। आम जन द्वारा विकास कार्यों के लिए रखी गई मांगों को प्राथमिकता से पूरा किया जा रहा है। अन्य विकास कार्यों के साथ-साथ हलके की अधिकत्तर सड़कों का निर्माण हो चुका है बाकि बची सड़कों पर कार्य चल रहा है। आने वाले समय में इस क्षेत्र की तस्वीर हरियाणा प्रदेश में उभर कर सामने आएगी। विधायक ईश्वर सिंह अपने निर्धारित दौरे के दौरान गांव खेड़ी गुलाम अली, गोहरां, नग्गल, आंधली, पीरजादा में विकास कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करने के दौरान बोल रहे थे। इस दौरान विधायक ने 2 करोड़ 45 लाख 62 हजार के विकास कार्यों का उद्घाटन तथा 75 लाख रुपये से अधिक से होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा कि खेड़ी गुलाम अली से गोविंद पुरा की सड़क का निर्माण करवाया गया है, जिस पर 92 लाख 12 हजार रुपये की राशि खर्च की गई है। इससे पहले भी गांवों में अन्य मार्गों का निर्माण के साथ-साथ सामुदायिक भवन, गलेव आदि विकास कार्य करवाए गए हैं। गांव में 1 करोड़ 12 लाख 23 हजार से पंचायत तथा टिब्बावाला तालाब का जीर्णोद्घार व सौदर्यकरण करवाया गया है। खेड़ी गुलाम अली से सिरटा तक के सड़क के निर्माण कार्य का 87 लाख 38 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। इन सभी विकास कार्य से ग्रामीणों को सीधा लाभ मिला है।विधायक ने कहा कि आंधली से बहिर साहिब पंजाब बोर्डर तक की सड़क के निर्माण कार्य पर 20 लाख 87 हजार रुपये खर्च किए गए हैं। इसके निर्माण होने से किसानों को आने-जाने व अपनी फसल को अनाज मंडी में ले जाने की और भी अधिक सुविधा मिलेगी। नग्गल कनाल से गोध तक सड़क निर्माण पर 32 लाख 56 हजार रुपये की राशि खर्च की गई है। विधायक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सीवन से गोहरां तक सड़क निर्माण की बड़ी पुरानी मांग है, जिसे मंजूर करते हुए इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया है, जिस पर 12 लाख 69 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसी प्रकार सीवन से खेड़ी गुलाम अली की सड़क के निर्माण कार्य पर 27 लाख 35 हजार रुपये की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि गांव लैंडर कीमा से आंधली तक संभावित बाढ़ की निकासी के लिए भूमिगत पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसका कार्य आज शुरू करवाया गया है। इस पाईपलाईन की लम्बाई 3600 फीट है, जिस पर लगभग 48 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके निर्माण के उपरांत लगभग 150 एकड़ के करीब खेती बाड़ी की जमीन को संभावित बाढ़ से बचाया जा सकेगा। इसकी पानी की निकासी पारा नदी में की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों के साथ-साथ इन गांवों में पहले भी करोड़ों रुपये के विकास कार्यों के लिए खर्च किए जा चुके हैं। भविष्य में जो भी सामुहिक विकासात्मक मांगे होंगी, उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा। विधायक का गांव में पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर अमरेंद्र खारा, कार्यकारी अभियंता सतपाल सिंह, वरुण कंसल, गगनदीप, सुरेश कुमार, रणजीत सिंह, हरपाल सिंह, विक्रम सिंह, जसपाल, संदीप कौर, रतन सिंह, जोगेंद्र सिंह, महेंद्र शर्मा, कुलवंत सिंह, दलजीत सिंह, इन्द्र सिंह, राजबीर, सुखविंद्र, बलविंद्र, अमनदीप, रविंद्र सिंह, लखविंद्र, बिंदा राम, कृष्ण कुमार, दिनेश, करनैल सिंह, मनदीप आदि मौजूद रहे।
Categories: किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
Leave a Reply