गुहला-चीका, 10 अप्रैल, विधायक ईश्वर सिंह ने कहा है कि क्षेत्र की 26 विभिन्न सड़कों के निर्माण व सुदृढ़ीकरण के लिए 36 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी। इसी कड़ी में चीका से भागल तक बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस सड़क पर 2 करोड़ 57 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। बाकि शेष सड़कों पर भी एक-एक करके काम होगा, जिससे क्षेत्र वासियों के साथ-साथ अन्य आंगुतकों को भी यातायात की बेहत्तर व्यवस्था मिलेगी।
विधायक ईश्वर सिंह ने चीका से भागल की सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को सभी विकास कार्य गुणवत्तापरक पूरे करने के लिए निर्देश देते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य पूरे होने हैं, उसे तय अवधि में पूरा करें, ताकि संबंधित व्यक्तियों को सीधा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि हलके का प्रतिनिधि होने के नाते विकास कार्यों को पूरी जिम्मेदारी से करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बाईपास बनाने की प्रक्रिया बड़ी तेजी से चल रही है। सरकार का मुख्य ध्येय है कि आमजन को और भी अधिक बेहत्तरीन व्यवस्था मिलती रहे। इसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने सभी से आह्वान भी किया कि विकासात्मक कार्योंं में अपना सकारात्मक योगदान दें। इसके साथ-साथ मिलजुल कर कार्यों की मोनिटरिंग भी करते रहें।
इस मौके पर राजीव शर्मा, मुकेश शर्मा, जरनैल सिंह, राजपाल राणा, जीवानंद कौशिक, सोनू कंबोज, जय चंद, सुरेंद्र बंसल, अमरेंद्र खारा, मनोज बंसल, भरत कुमार आदि मौजूद रहे।
बॉक्स :- करोड़ों रुपये की धनराशि से होगा सड़क बनाने का कार्य :- विधायक ईश्वर सिंह
विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न सड़कों पर करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी, जिससे आवागमन की और बेहत्तरीन सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि चीका-कैथल रोड पर 8 करोड़ 44 लाख, चीका-पेहवा रोड पर मार्ग पर 2 करोड़ 57 लाख रुपये की राशि खर्च होगी। इसी प्रकार गुहला-खरकां रोड, पीएचसी सीवन से गांव सीवन तक, टटियाणा लिंक रोड पर 5 करोड़ 15 लाख रुपये से अधिक, सेगा प्लाट लिंक रोड, पापसर ककराला से डेरा दारा सिंह, ढुंढवा से भूना तथा कक्योर से ककराला मार्ग पर 4 करोड़ 36 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने बताया कि सिरटा से खेड़ी गुलाम अली, चक्कू लदाना से खरकां, कैथल-गुहला मार्ग से डेरा गोविंद पुरा, तारावाली लिंक रोड तथा खेड़ी गुलाम अली से मेघा माजरा सड़कों पर 4 करोड़ 54 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। इसी प्रकार समाना राम नगर रोड, कसौल लिंक रोड, सरकपुर से पंजाब बोर्डर, मोहन पुर लिंक रोड, पेहवा चीका कक्योर मार्ग से बिच्छियां, बहरसाहब लिंक रोड, गुहला से नंदगढ़ तथा गुहला से खेड़ी दाबन मार्ग पर 4 करोड़ 65 लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके साथ-साथ गुहला भाटिया रोड, हरिगढ़ किंगन से बदसूई मार्ग, कैथल-चीका-पटियाला मार्ग से खुशहाल माजरा, चीका खरौदी रोड पर 5 करोड़ 17 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी।
Leave a Reply