आचार संहिता के दायरे में रहकर ज्यादा एहतियात से करें काम
कैथल, 28 अगस्त (सुखविंद्र सैनी ) : विधानसभा चुनाव 2024 को निष्पक्ष ढ़ंग से संपन्न करवाने के लिए मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया की अध्यक्षता में पुलिस लाइन कैथल में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के सभी उप पुलिस अधीक्षक, सभी प्रबंधक थाना और सभी स्टाफ इंचार्ज व चौंकी प्रभारी शामिल थे। मिटिंग के दौरान विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिप्रिय व निष्पक्ष ढ़ंग से सम्पन्न करवाने के लिए चर्चा की गई।
मीटिंग दौरान एसपी राजेश कालिया ने सभी से परिचय लेने उपरांत निर्देश देते हुए कहा जैसा कि आप सबको विदित है कि 16 अगस्त को हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लग चुकी है। उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य है आचार संहिता के दौरान आमजन के मन में सुरक्षा की भावनाओं को पुख्ता कर निष्पक्ष ढंग से चुनाव करवाना। इसलिए सभी आचार संहिता के दायरे में रहकर ज्यादा एहतियात के साथ काम करें और चुनावों के संबंध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो प्राथमिकता के आधार पर उसपर कार्यवाही करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि दर्ज किसी भी मुकदमे की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखें एवं तय सीमा में जांच पूरी कर उसका माननीय न्यायालय में चालान पेश करें। क्षेत्र में विशेष तौर से पेट्रोलिंग व गश्त बढ़ा कर लूट व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाया जाए। आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाए। सभी प्रबंधक थाना/चौकी इंचार्ज अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर गश्त करें, संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से चेकिंग करें एवं पीओ, बेल जम्पर को काबू करें। आदतन अपराधियों पर विशेष रुप से नजर रखे व समय-समय पर उनके बारे पूछताछ करते रहें। अपराधिक घटना घटित होने की कोई भी सूचना मिलती है तो तुरंत घटनास्थल पर पहुचें। जिला में मादक पदार्थ तस्करों, अवैध हथियार तस्करों, जुआरियों व सट्टेबाजों तथा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सचेत होकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा अनुशासन में रहकर ईमानदारी से कार्य करें।
पुलिस कप्तान ने कहा कि चुनावी डयुटीयों को लेकर अनुसंधान के कार्य में किसी प्रकार की देरी नहीं होनी चाहिए, इसलिए यह सुनिश्चित करें कि शिकायतों का निपटारा जल्द से जल्द हो। उन्होंने कहा कि सभी थाना, चौंकीयों में तैनात कर्मचारीयों को ब्रीफ करें कि हो सकता है आचार संहिता के दौरान हमें प्रतिदिन कुछ घंटे ज्यादा काम करना पड़ेगा किंतु थाना में आने वाले आमजन को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
Leave a Reply