कैथल 17 जुलाई () विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपए की ठगी करने के एक मामले की जांच थाना पूंडरी पुलिस के एएसआई प्रवीण कुमार की टीम द्वारा करते हुए एक आरोपी जिला पानीपत के गांव कुराना निवासी वेदपाल को गिरफ्तार कर लिया गया। बरसाना गांव के रामचंद्र की शिकायत अनुसार उसकी वेदपाल उपरोक्त के साथ जान पहचान थी और वेदपाल का उनके गांव में आना जाना था। एक दिन वेदपाल ने उसके बेटे पवन को विदेश भेजने की बात कही और वह उसके झांसे में आ गया। उसके बेटे को 12 लाख रुपए में जर्मनी भेजने की बात हुई। उसके बाद उसने अलग अलग तारीखों में 11 लाख रुपए वेदपाल को दे दिए। 15 दिसंबर 2022 को उसके बेटे को जर्मनी के लिए रवाना कर दिया या लेकिन कागजात नकली होने की वजह से उसे रास्ते से ही वापस भेज दिया। इसके बाद उसके बेटे को 35 लाख रुपए में अमेरिका भेजने की बात हुई लेकिन दूसरी बार भी कागजात नकली होने की वजह से उसके लडके को बीच से ही वापिस भेज दिया। जांच में सामने आया कि 1 लाख रुपया और शिकायतकर्ता द्वारा वेदपाल को नकद दिया गया। जो वेदपाल अब रुपए वापिस भेजने पर उसे धमकी देता है। इस प्रकार वेदपाल ने उसके साथ 12 लाख रुपए की विदेश भेजने के नाम पर ठगी की। जिस बारे थाना पूंडरी में मामला दर्ज किया गया था। रिकवरी व पूछताछ के लिए आरोपी वेदपाल का माननीय न्यायालय से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।
Leave a Reply