लिपिकों की हड़ताल से सबसे ज्यादा परेशान आम नागरिक, सरकार बेफिक्र : दलबीर भान

August 7, 2023 49 0 0


कैथल (रमन) , 07 अगस्त : बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर मनोज ग्रोवर एवं जिला प्रधान श्री दलबीर भान के नेतृत्व में सोमवार को उपायुक्त के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बसपा पदाधिकारियों ने नूह में कानून व्यवस्था बहाल कर शांति स्थापित किए जाने तथा प्रदेश भर में धरने पर बैठे लिपिकों की मांग को पूरा कर आमजन को राहत प्रदान किए जान की मांग की।

इस मौके पर बसपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ मनोज ग्रोवर ने कहा कि नूह में हुई घटना के बाद पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो है तथा लोग डर के माहौल में जीने को मजबूर हो रहे है। ऐसे में यह सरकार का दायित्व बनता है कि वो कानून व्यवस्था स्थापित कर लोगों को सुरक्षित महसूस करवाए, लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे सरकार का इस ओर कोई ध्यान देने की बजाए सिर्फ बुल्डोजर चलवाकर कार्रवाई करने का ढ़ोंग कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार केवल गरीब व्यक्तियों की झुग्गी, झोपडियों पर बुल्डोजर चलवाकर अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रही है। यही नहीं प्रदेश के मुखिया सार्वजनिक तौर पर कह रहे है कि सरकार प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा नहीं दे सकती, जिससे यह साबित होता है भाजपा सरकार प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम रखने के प्रति गंभीर नहीं है। ऐसे में वे राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग करते है कि देश में अराजकता फैलाने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

इस अवसर पर बसपा ने ज्ञापन के माध्यम से लिपिकों की मांगें मानकर उनकी हड़ताल खत्म करवाने की भी मांग की। बसपा जिलाध्यक्ष श्री दलवीर भान ने कहा कि लिपिकों की हड़ताल के कारण सबसे ज्यादा परेशानी आम नागरिकों को हो रही है, क्योंकि उनके कार्य नहीं हो पा रहे, लेकिन सरकार को जैसे इसका कोई फर्क ही नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्च पर विफल साबित हुई है तथा लोगों की समस्याएं दूर करने की बजाए सिर्फ उनका ध्यान भटकाना जानती है। इस अवसर पर कैथल विधानसभा हलका अध्यक्ष सुभाष ,विनोद खानपुर नरेश राहड़ा सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।


Tags: lipik hadtaal Categories: कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Related Posts
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!