कैथल (रमन), आज लायंस क्लब सेंट्रल कैथल के द्वारा भगत सिंह चौक और आसपास के क्षेत्र में गर्मी और बारिश से बचने के लिए दैनिक विक्रेताओं को बड़े छाते- कैनोपी वितरित किए गए। मौके पर रीजनल चेयरपर्सन लॉयन जय देव धीमान और क्लब के प्रधान लायन दीपक ग्रोवर ,कोषाध्यक्ष लायन प्रवेश बंसल प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन सुशील गांधी और लायन अशोक गुलाटी रहे। इस के अतिरिक्त लायन अजय दुआ ,लायन रमेश अग्रवाल, लायन विनोद चोपड़ा उपस्थित थे। क्लब अधिवक्ता ने बताया कि इसका श्रेय लायन सुशील गाँधी को जाता है जिन का इस पुण्य कार्य में अहम योगदान रहा।क्लब के अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी क्लब समाज के लिए अपनी सेवाएं देता रहेगा।
Leave a Reply