कैथल, 22 जुलाई, लाखो रुपये धोखाधडी के एक मामले की जांच थाना गुहला पुलिस के एएसआई बलजीत सिंह द्वारा करते हुए मामले में वांछित आरोपी दुसेरपुर निवासी रामेश्वर दत्त को नियमानुसार शामिल जांच किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चीका निवासी संदीप कुमार की शिकायत के अनुसार उसकी दुसेरपुर निवासी रामेश्वर दत्त व रितिक के साथ जान पहचान थी। ऐसे में वे दोनों उससे पैसे उधार लेते रहे। आरोपी उसको विश्वास दिलाते रहे कि वे उसके नाम अपनी जायदाद करा देंगे। ऐसा कहकर उन्होंने 15 लाख रुपये उधार ले लिए। जब उसने बार-बार अपना हिसाब करने व उसकी राशि वापस करने के लिए कहा तो आरोपी उधार राशि देने से इंकार कर गए। इसके बाद उसने पीडल निवासी गुरमेल व भूना निवासी करमा राणा से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि वे रामेश्वर दत्त के चीका स्थित दो मकान उसके नाम करवा देंगे। पहले उन्हें तीन लाख रुपये कमीशन के देने होंगे। उसने रुपये दे दिए। बाद में सभी आरोपियों ने मिलकर उसे रामेश्वर दत्त के एक खस्ता हालत मकान का 15 लाख रुपये का इकरारनामा लिखा दिया। पड़ताल में उसे पता चला कि जिस मकान का इकरारनामा उसके नाम कराया है, वह जगह भी फर्जी है और उसकी रजिस्ट्री नहीं हो सकती। ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ लाखों की ठगी की है। अब उसने अपने पैसे मांगे तो रामेश्वर दत्त ने उसके साथ हाथापाई की व मोबाइल तोड़ दिया। साथ ही धमकी दी कि अगर दोबारा पैसों की मांग की तो जान से मार देंगे। जिस बारे थाना गुहला में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी के खिलाफ पुलिस द्वारा नियम के अनुसार आगामी कार्रवाई की जा रही है।
Leave a Reply