कैथल, 8 अगस्त (अजय धानियां) सीटीएम कपिल कुमार ने कहा कि नशा एक अभिशाप है, इसको जड़ से खत्म करना है। रैडक्रॉस सोसायटी तथा समाज सेवी संस्थाओं के माध्यम से जिला में नशा रोकने के लिए ज्यादा से ज्यादा शिविरों का आयोजन करें। नशे जैसी गलत दिशा में जा रहे युवाओं को समझाकर उन्हें एक नई दिशा में लेकर जाना है और उनके भविष्य में सुधारना है। सीटीएम कपिल कुमार हरियाणा उदय व मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत रैडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से इंडस स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में भी समय-समय पर जागरूकता शिविरों का आयोजन होना चाहिए, ताकि बच्चे अपने घरों व आसपास में जाकर जागरूकता फैला सके। उन्होंने कहा कि रैडक्रॉस सोसायटी द्वारा जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गीता भवन के नजदीक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ढांड रोड स्थित इंडस पब्लिक स्कूल, राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल फरल में नशा मुक्ति जागरूकता, छात्रों का हैल्थ चैक-अप एवं पत्र, पोस्ट कार्ड, पोस्टर मेंकिग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जोकि काफी लाभप्रद रहेगा। इंडस पब्लिक स्कूल के निदेशक अभिषेक सहारण व तनु पुनिया ने सीटीएम को आश्वासन दिया कि उनका विद्यालय जिला रैडक्रॉस सोसायटी कैथल के साथ नशा मुक्ति जागरूकता के लिए हमेशा तत्पर है। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता शिविर लगाकर नशे के सेवन को रोकने का भरसक प्रयास करेगें, जिससे कि नशे जैसी कुरीति को समाज से खत्म किया जा सके। इस मौके पर रविंद्र शर्मा, बीरबल सिंह, रेखा शर्मा, बलजीत, अंजली, ज्ञान चन्द भल्ला, पवन कुमार, अंजू शर्मा, बीरबल दलाल, कोमल कौशिक व स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा।
Leave a Reply