रेलवे स्टेशन के नजदीक सरकारी स्कूल में हुआ स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य चैकअप शिविर का आयोजन

August 24, 2023 51 0 0


कैथल, 24 अगस्त () डीसी जगदीश शर्मा के दिशा-निर्देशानुसार हरियाणा उदय कार्यक्रम व टीबी परियोजना के अंतर्गत रेलवे स्टेशन के नजदीक वाल्मीकि बस्ती में स्थित सरकारी स्कूल में स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य चैक अप शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ करते हुए एसडीएम कपिल कुमार ने कहा कि रैडक्रॉस जनसेवा के कार्य निरंतर रूप से सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कर रही है। आमजन भी इन कार्यक्रमों से जुड़कर आगे बढ़ने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्लम बस्ती में रह रहे सैकडों व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच कर रही है। शिविर में युवक एवं युवतियों के हीमोग्लोबीन की जाचं, बीपी, बल्ड शुगर, बल्ड गु्रप एचआईवी टैस्ट, बलगम एवं स्वास्थ्य से संबन्धित सामान्य चैक-अप किए जा रहे हैं। इसके अलावा जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता अनुसार नि:शुल्क दवाईयां वितरीत की जा रही हैं।  जिला रैडक्रॉस सचिव रामजी लाल ने बताया कि हीमोग्लोबीन की मात्रा को बढ़ाने के लिए अधिक से अधिक शुद्ध शाकाहारी भोजन, फल एवं हरी सब्जियों का प्रयोग करना चाहिए । हमें स्वास्थ्य शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए और नियमित रूप से स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि कैथल टीबी से मुक्ति की ओर अग्रसर है । टीबी हारेगा-देश जीतेगा। टीबी के लक्षण आएं-तुरन्त डाक्टर के पास जाएं । टीबी रोग के लक्षण होने पर दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार आना, रात में पसीना आना, भूख न लगना और वजन घटना आदि प्रमुख लक्षण है। आधुनिक जांच और ईलाज की सुविधा सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में मुफ्त उपलब्ध है । इस मौके पर डॉ. सन्दीप बातिश, डॉ. हर्शित जिन्दल, सोनिया रानी, सजंय कुमार, गोविन्द कुमार, जितेन्द्र कुमार, राम प्रताप गोयल, बीरबल दलाल, पवन कुमार, रामपाल आदि मौजूद रहे।


Categories: ambala, chandigarh, किसान, कैथल, ब्रेकिंग न्यूज, शिक्षा, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!