राहगिरी प्रोग्राम के तहत महिला थाना पुलिस द्वारा छात्राओं को किया जागरूक  महिला हेल्पलाइन नं. 181, डायल 112 व दुर्गा शक्ति एप्प तथा साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 बारे किया जागरूक

March 1, 2023 102 0 0


पुलिस प्रवक्ता प्रदीप नैन ने बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार जिला में प्रत्येक महीने के पहले बुधवार को राहगीरी प्रोग्राम आयोजित किया जाता है। जिसमें आमजन को साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा, नशा मुक्ति व अन्य अपराधों बारे जागरूक किया जाता है। इसी कड़ी में एसपी मकसूद अहमद की अगुवाई में महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नन्ही देवी के नेतृत्व में महिला थाना पुलिस की लेडी हेड कांस्टेबल मुकेश तथा सिपाही शीतल की टीम द्वारा बुधवार को आईजी कालेज व बस अडडा पर राहगीरी प्रोग्राम के तहत छात्राओं को साइबर अपराध जागरूकता के साथ साथ महिला सुरक्षा बारे जागरूक किया गया। छात्राओं को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने, सोशल मीडिया ऐप साइट का उचित उपयोग, ऑनलाइन गेमिंग, कंप्यूटर या डिवाइस हैकिंग, फ़ोटो मॉफिंग से बचने, व्हाट्सएप, फेसबुक साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, एटीएम का सुरक्षित उपयोग, एटीएम कार्ड नंबर, पिन सीवीवी नंबर, ओटीपी, शेयर नहीं करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने की जानकारी दी गई। इसके अलावा एचसी मुकेश द्वारा छात्राओं को बताया गया कि वे पुरुषों से किसी भी मामले में कम नहीं है, जितने अधिकार पुरुषों के है उतने ही उनके भी है। जब इसलिए महिलाओं को अपने अधिकारों का पता होगा तभी वे पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ सकेगीं। इस दौरान लेडी एचसी द्वारा पॉक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनियम, चाइल्ड मैरिज एक्ट, यौन उत्पीड़न रोकथाम निषेध व निवारण तथा महिला सशक्तिकरण बारे विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि प्राय देखने में आ रहा है कि लड़कियों दुपहिया वाहनों पर हेलमेट नहीं लगाती, जो कि सरासर गलत है। हेलमेट सड़क पर जिंदगी का सुरक्षा कवच है। हेलमेट का प्रयोग जितना पुरुषों के लिए जरूरी है उतना ही लड़कियों के लिए। जिदंगी दोनो की महत्वपूर्ण है। हेलमेट का प्रयोग पुलिस चालान से बचने के लिए नहीं बल्कि अपनी जान की सेफ्टी के लिए लगाए। एचसी मुकेश ने आगे बताया कि अगर किसी महिला को किसी भी प्रकार की अनहोनी की आशंका होती है या उसके साथ किसी प्रकार की घटना घटती है तो तुरंत महिला हेल्पलाइन नं. 181, डायल 112 व दुर्गा शक्ति एप्प के माध्यम से अपने शिकायत दर्ज करवाए। पुलिस 24 घंटे आपके साथ है।


Tags: kaithal mahila police station, mahila thana, mahila thana kaithal, राहगिरी प्रोग्राम Categories: कैथल, क्राइम न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज, लेटेस्ट न्यूज़, हरियाणा
share TWEET PIN IT SHARE share share
Leave a reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!