कैथल, 1 जुलाई, डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि भारतीय बाल कल्याण परिषद ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए बहादुर बच्चों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन करने की अंतिम तिथि आगामी 15 अक्टूबर, 2023 निर्धारित की है। पुरस्कार पाने वाले बच्चों की आयु 6 वर्ष से 18 वर्ष के बीच होनी चाहिए और उन द्वारा बहादुरी का कार्य 1 जुलाई, 2022 से 30 सितंबर, 2023 तक किया हुआ हो।
डीसी जगदीश शर्मा ने ऐसे बहादुर बच्चों और संस्थानों से कहा है कि वे निर्धारित तिथि तक आवेदन भारतीय बाल कल्याण परिषद को सभी निर्धारित नियमों सहित भेजना सुनिश्चित करें। भारतीय बाल कल्याण परिषद ने ऐसे बहादुर बच्चों को सम्मानित करने का फैसला किया हुआ है, जिन्होंने जोखिम परिस्थितियों में बहादुरी का कार्य किया हो। उन्होंने कहा कि परिषद ने चार स्तर के पुरस्कार रखे हैं। उन्होंने बताया कि परिषद द्वारा देश भर में 25 बहादुर बच्चों को यह पुरस्कार दिए जाएंगे। आवेदन प्राप्त करने के बाद परिषद द्वारा एक कमेटी गठित कर ऐसे बहादुर बच्चों को चुना जाएगा। चयनित बहादुर बच्चों को एक पदक, प्रमाण पत्र तथा नगद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थियों के लिए स्कूल के प्राचार्य या हैड मास्टर, जिला परिषद या पंचायत के मुखिया, जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक या राज्य बाल कल्याण परिषद के प्रधान और महासचिव के अनुशंसा जरूरी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अनुशंसा करने वाले अधिकारी या मुखिया द्वारा आवेदक के पूर्ण विवरण का 250 शब्दों में विस्तृत जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आवेदक निर्धारित प्रोफोर्मा में जन्मतिथि, वीरता के लिए छपे न्यूज पेपर या मैगजीन की क्लिपिंग, एफआईआर या पुलिस डायरी आदि का विवरण भी देना अनिवार्य है।
पद्म पुरस्कारों के लिए सरकार ने आवेदन मांगे नागरिकों से–श्रेष्ठ और सराहनीय काम करने वाले नागरिक कर सकते हैं आवेदन :- डीसी जगदीश शर्मा
कैथल, 1 जुलाई ( ) भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए हरियाणा सरकार ने केंद्र को नाम भेजने के लिए राज्य के पात्र नागरिकों से 15 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन नामांकन आमंत्रित किये हैं।
यह जानकारी देते हुए डीसी जगदीश शर्मा ने बताया कि पद्म पुरस्कारों के लिए सिफारिशें branch-cse@hry.gov.in और politicalbranch@gmail.com को 15 अगस्त, 2023 तक भेजी जानी चाहिए। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन नामांकन व अनुमोदन एक मई से शुरू हो गई हैं। पद्म पुरस्कारों के नामांकन की अंतिम तारीख 15 सितंबर निर्धारित की गई है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन से संबंधित जानकारी व आवेदन प्रक्रिया राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in से ऑनलाइन प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने बताया कि पद्म पुरस्कार अर्थात पद्मविभूषण, पद्मभूषण और पद्मश्री देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में शामिल हैं। वर्ष 1954 में स्थापित इन पुरस्कारों की घोषणा प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है। इन पुरस्कारों के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाता है। ये कला, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, चिकित्सा, समाजसेवा, विज्ञान एवं इंजीनियरिंग, लोक कार्य, सिविल सेवा, व्यापार एवं उद्योग आदि में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों तथा सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। जो लगन से किसी भी क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं, वे नागरिक इन पुरस्कारों के पात्र हैं।
Leave a Reply